Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

रायपुर के कन्हेरा गांव में गोदाम का सड़ा अनाज खाने से 25 गायों की मौत

  रायपुर। उरला के कन्हेरा गांव में रविवार को गांव के ही एक गोदाम में विषाक्त अनाज खाने से 25 गायों की मौत हो गई। इस पूरी घटना को लेकर ग्रामी...

 


रायपुर। उरला के कन्हेरा गांव में रविवार को गांव के ही एक गोदाम में विषाक्त अनाज खाने से 25 गायों की मौत हो गई। इस पूरी घटना को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा गया। बताया गया कि गोदाम फाफाडीह निवासी एक राईस मिलर का है और उसने गोदाम को एफसीआई को किराए पर दिया था।

एग्रीमेंट खत्म होने के बाद एफसीआई ने गोदाम खाली कर दिया लेकिन अनाज रखने से पहले वहां भूसे का लेयर बिछाया जाता है। गोदाम खाली होने के बाद अनाज और भूसा सड़ गया था जिसे गायों ने चर लिया और देखते ही देखते 25 गायों की मौत हो गई।

एक साथ इतनी बड़ी संख्या में गायों के मौत हो जाने के कारण ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा गया और वे मुआवाजे की मांग को लेकर नारेबाजी कर रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन की टीम वहां पहुंची और काफी समझाईश के बाद ग्रामीणजन माने।


No comments