रायपुर। होटल हयात में इंडिया मास्टर्स लीग (IML) फाइनल मैच की टिकट ब्लैक में बेचे जाने की सूचना पर क्राइम ब्रांच ने रेड मारी। इस कार्रवाई के ...
रायपुर। होटल हयात में इंडिया मास्टर्स लीग (IML) फाइनल मैच की टिकट ब्लैक में बेचे जाने की सूचना पर क्राइम ब्रांच ने रेड मारी। इस कार्रवाई के दौरान दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। पूरा मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है।
तेलीबांधा थाना प्रभारी ने होटल हयात में क्राइम ब्रांच की रेड की पुष्टि करते हुए बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई। होटल हयात के कमरा नंबर 616 में फाइनल मैच की टिकट ब्लैक में बेची जा रही थी। मौके से ब्लैक टिकट और मोबाइल जब्त किए गए हैं। गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है, और मुख्य आरोपी का पता लगाने के लिए क्राइम ब्रांच आगे की कार्रवाई कर रही है।
इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच फाइनल मैच रविवार को रायपुर में खेला जाएगा। मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट कलर्स सिनेप्लेक्स (SD & HD) और कलर्स सिनेप्लेक्स सुपरहिट्स पर होगा। इसके अलावा, मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा और हॉटस्टार ऐप पर उपलब्ध होगी। भारतीय समयानुसार मैच शाम 7 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस 6:30 बजे होगा।
No comments