राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि जिले में भू-जल ...
राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि जिले में भू-जल स्तर में गिरावट आ रही है। ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए जल संरक्षण के कार्यों को विशेष रूप से प्राथमिकता के तौर पर किया जाना है। इसके लिए जल अधोसंरचना के निर्माण के कार्यों को पूर्ण कराने तथा नये प्रस्तावों की सूची ग्राम पंचायतों को उपलब्ध कराएं। इसके साथ ही भू-जल स्तर को बढ़ाने के लिए परकोलेशन एवं वाटर रिचार्ज पर कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने यह भी कहा कि नगरीय एवं जनपद पंचायत क्षेत्रों में रेन हार्वेस्टिंग के कारकों पर विशेष ध्यान दें, ताकि भू-जल स्तर को गिरने से रोका जा सके। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के किसी भी वार्ड में पेयजल से संबंधित समस्या आने पर सभी सीएमओ, जनपद पंचायतों के सीईओ एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी आपसी समन्वय बनाकर समस्या का निदान सुनिश्चित करें। हैण्ड पंप के खराब होने पर तत्काल मरम्मत कराएं।
साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने कहा कि सभी विभाग वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए निर्धारित सभी कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण कराएं। नये वित्तीय वर्ष के लक्ष्यों को छोटे-छोटे लक्ष्यों में विभक्त कर समय पर पूरा किए जाएं। इन सभी कार्यों में पूर्ण पारदर्शिता अपेक्षित है। इसके अलावा जनप्रतिनिधियों के जनहितैषी प्रस्तावों एवं कार्यों को भी अपनी कार्य योजनाओं में शामिल करें। उन्होंने कहा कि जिले में संबंधित विभाग विशेष रूप से वन, उद्यानिकी, कृषि, कृषि विज्ञान केन्द्र, उद्यानिकी महाविद्यालय सहित अन्य विभाग पौधरोपण के लिए प्रस्ताव एवं कार्य योजना बनाकर अभी से तैयारी कर लें। जिले में जनसामान्य को आने वाली समस्याओं के निदान के लिए राजस्व अधिकारियों को राजस्व शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही कलेक्टर श्री अग्रवाल ने जिले में अप्र्रैल से आयोजित होने वाले जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविरों के स्थान एवं समय सूची तैयार करने कहा।
कलेक्टर ने कहा कि राज्य शासन द्वारा विभिन्न विभागों के माध्यम से अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। उनमें से कई ऐसी योजनाएं है,जिनमें लक्ष्य के विरूद्ध अधिकांश लक्ष्य प्राप्त कर लिए गए हैं, इस संबंध में उन्होंने विभागों से अधिकारियों से शत-प्रतिशत लक्ष्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि वनांचल क्षेत्रों में जिन्हें वन अधिकार पट्टा प्रदाय किया गया है, उन्हें शासन की उन समस्त योजनाओं से लाभान्वित करने के प्रयास किए जाएं, जिनके लिए वे पात्र हैं। कलेक्टर ने कहा कि निर्माण एजेंसियों द्वारा जिले के विद्यालयों के मरम्मत के साथ नये कक्ष के निर्माण भी किए जा रहे है, इन सभी कार्यों को आगामी शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होने के पहले पूर्ण करा लिए जाने चाहिए। बैठक में बारी-बारी से अन्य विभागों की गतिविधियों की समीक्षा के साथ-साथ समय-सीमा के पत्रों के समय पर निराकरण के निर्देश दिए गए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुरूचि सिंह, नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा, एसडीएम राजनांदगांव खेमलाल वर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
No comments