Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

डोंगरगढ़ में चैत्र नवरात्रि पर्व के अवसर पर आयोजित मेले की तैयारी शुरू

राजनांदगांव । कलेक्टर संजय अग्रवाल ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में मां बम्लेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ में 30 मार्च 2025 से प्रारंभ चैत्र नवरात्रि पर...


राजनांदगांव । कलेक्टर संजय अग्रवाल ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में मां बम्लेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ में 30 मार्च 2025 से प्रारंभ चैत्र नवरात्रि पर्व के अवसर पर आयोजित मेले की तैयारी के संबंध में बैठक ली। इस अवसर पर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद डोंगरगढ़ रमन डोंगरे, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, सीईओ जिला पंचायत सुरूचि सिंह उपस्थित थे। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि डोंगरगढ़ मां बम्लेश्वरी मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का केन्द्र हैं तथा देश के महत्वपूर्ण धार्मिक तीर्थ स्थलों में से एक है। श्रद्धालु बड़ी संख्या में यहां मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए आते है। जिले में मां बम्लेश्वरी माता का मंदिर है, यह गौरव की बात है, जिसमें श्रद्धालुओं की सेवा करने अवसर मिलता है। शासन द्वारा डोंगरगढ़ के विकास के लिए लगातर सहयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में महत्वपूर्ण पर्यटन क्षेत्र में सबसे प्रमुख स्थान डोंगरगढ़ का है। यह महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश राज्य से जुड़े होने के कारण अधिक संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं। शासन की ओर से डोंगरगढ़ में पर्यटन के दृष्टिगत अधोसंरचना विकसित करने के लिए विशेष तौर पर कार्य किया जा रहा है।

कलेक्टर संजय अग्रवाल ने डोंगरगढ़ में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। श्रद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित होनी चाहिए। पार्किंग में न्यूनतम पार्किंग दर रखने के लिए सीएमओं डोंगरगढ़ को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि मां बम्लेश्वरी मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं एवं पदयात्रियों के लिए बेहतर तरीके से सेवा पंडाल एवं अच्छी व्यवस्था रहे। उन्होंने गर्मी को ध्यान देखते हुए सेवा पंडाल संचालकों को पंडाल में श्रद्धालुओं के लिए पेयजल एवं छांव सहित बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने कहा। कलेक्टर ने कहा कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मेले में चाक-चौबंद व्यवस्था होनी चाहिए। डोंगरगढ़ मंदिर के पास बने कंट्रोल रूम का अच्छे से उपयोग करने कहा। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने पेयजल की नियमित आपूर्ति करने, चिकित्सा व्यवस्था, विद्युत, साफ-सफाई व्यवस्था, सुरक्षा, बेरिकेटिंग, पार्किंग व्यवस्था, शौचालय तथा अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के संबंध में दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने पदयात्री मार्ग में आवश्यकतानुसार सड़क मरम्मत कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने पदयात्री मार्ग में बंद स्ट्रीट लाईटों की जांच कर चालू करने के निर्देश दिए। उन्होंने पदयात्री मार्ग में आने वाले पंचायतों में शौचालय एवं पर्याप्त मात्रा में पानी की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पदयात्रियों के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्थापित सभी सेवा केन्द्रों में पर्याप्त मात्रा में दवाईयां, पट्टी एवं चिकित्सकीय सेवाएं उपलब्ध रहनी चाहिए। पर्याप्त मात्रा में एम्बुलेंस और बाईक एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराने कहा। उन्होंने ऊपर मंदिर में पर्याप्त मात्रा में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने कहा कि डोंगरगढ़ आस्था का केन्द्र है। यहां आने वाले श्रद्धालु खुशी-खुशी आए और दर्शन कर सके। इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि चैत्र नवरात्रि की शुरूआत रविवार अवकाश के दिन होने के कारण पहले दिन मां बम्लेश्वरी मंदिर दर्शन करने ज्यादा संख्या में श्रद्धालु आने की संभावना है। इसे ध्यान में रखकर सुरक्षा व्यवस्था और पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी। इसमें सभी की सहभागिता होनी चाहिए। अध्यक्ष नगर पालिका परिषद डोंगरगढ़ श्री रमन डोंगरे ने चैत्र नवरात्रि पर्व के दौरान डोंगरगढ़ में लगने वाले मेले में श्रद्धालुओं को मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में सुझाव दिया। माँ बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने कहा कि इस वर्ष मां बम्लेश्वरी मंदिर दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा। दर्शन करने के लिए नई व्यवस्था के साथ मंदिर दर्शन कराने की कार्ययोजना बनाई जा रही है। जिससे दर्शनार्थियों को किसी प्रकार की समस्याएं नहीं होगी। दर्शनार्थियों के लिए पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध कराने की बात कही। इस अवसर पर अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा, एसडीएम खेमलाल वर्मा, संयुक्त कलेक्टर शीतल बंसल, उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद उमा महेश वर्मा, माँ बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष अनील गट्टानी, ट्रस्टी प्रकाश बिंदल, बबलू शांडिल्य, संजीव गोमास्ता एवं सेवा पंडाल संचालक व संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।


No comments