Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

दुर्गूकोंदल ब्लॉक के विद्यार्थियों ने नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में किया कमाल

  कांकेर। विकासखंड दुर्गूकोंदल के 21 विद्यार्थियों का चयन नवोदय विद्यालय की कक्षा छठवीं में होने पर कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर एवं...

 


कांकेर। विकासखंड दुर्गूकोंदल के 21 विद्यार्थियों का चयन नवोदय विद्यालय की कक्षा छठवीं में होने पर कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरेश मंडावी ने आज दुर्गूकोंदल प्रवास के दौरान चयनित बच्चों से मुलाकात कर उन्हें अपने हाथों से मिठाई खिलाकर बधाई और शुभकामनाएं दीं। साथ ही प्रवेश परीक्षा के लिए सतत मार्गदर्शन देने वाले शिक्षकों की सराहना भी की।

इस अवसर पर कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर ने कहा कि दूरस्थ क्षेत्र से ग्रामीण कोटे के 60 सीटो में से एक तिहाई विद्यार्थियों का चयन एक ही विकासखंड से होना ऐतिहासिक उपलब्धि है। इन्हें प्रवेश परीक्षा के लिए सतत प्रयास करने और मार्गदर्शन देने वाले कर्मठ शिक्षकों और पालकों ने भी अहम भूमिका निभाई है, जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। गौरतलब है कि विकासखंड दुर्गूकोंदल से प्रा. शाला साधुमिचगांव के विद्यार्थी रोशन नाग और कु. वासनी यादव, मिनोज कुमार और अरुणा कुमेटी, प्रा शाला आंधेवाड़ा से ओमेश्वरी सिन्हा, प्रा शाला गोटुलमुंडा से मेघा मंडावी और विमल दर्रो,, प्रा शाला तराईघोटिया से मलिका शोरी, परमेश्वर बघेल, मोनिका कचलाम,  प्रा. शाला पाल्हर से नंदनी नंदेश्वर, प्रा शाला गुरुवंडी से कुंदन कोवाची, प्रा. शाला सोनादेई से पूर्विता दोहरी, प्रा शाला चिखली से चिराग रावटे, प्रा शाला आमागुहान से तनिश शोरी, आर्यन मंडावी और युगल देहारी, प्रा शाला मोखा से चिंकू महावे तथा प्रा शाला गुलालबोड़ी से नवीन कुमार ध्रुव, प्रा शाला मोहगांव से हेमंत कुमार शामिल हैं। ज्ञात हो कि नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में सफलता के मामले में कांकेर जिले में दुर्गूकोंदल ब्लॉक ने सभी विकासखंडो में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। ये सभी चयनित विद्यार्थी अब नवोदय विद्यालय करप में कक्षा छठवीं में शिक्षा प्राप्त करेंगे।


No comments