महासमुन्द। आगामी शनिवार 08 मार्च 2025 को जिला न्यायालय महासमुन्द में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 500 से 1000 पक्षकारगणों क...
महासमुन्द। आगामी शनिवार 08 मार्च 2025 को जिला न्यायालय महासमुन्द में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 500 से 1000 पक्षकारगणों के आने की संभावना है। इस अवसर पर श्रम विभाग द्वारा पात्रतानुसार श्रम कार्ड एवं विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन करने हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में विभागीय श्रम निरीक्षक एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहकर पात्र व्यक्तियों के श्रम कार्ड पंजीयन एवं संचालित योजनाओं के लिए आवेदन की प्रक्रिया संपन्न कराएंगे।
छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अंतर्गत पंजीयन कराने हेतु अनिवार्य दस्तावेज में आधार कार्ड, बैंक पासबुक, नियोजन के स्थान पर लिया जाने वाला स्वघोषणा पत्र एवं फोटो शामिल है। इसी तरह छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल अंतर्गत पंजीयन के लिए दस्तावेज आधार कार्ड, बैंक पासबुक, आय प्रमाण पत्र (पटवारी, सरपंच, पार्षद द्वारा जारी), स्वघोषणा पत्र एवं लाइव फोटो अनिवार्य है। श्रम विभाग द्वारा अधिक से अधिक श्रमिकों से अपील की गई है कि वे 08 मार्च को जिला न्यायालय महासमुन्द में आयोजित नेशनल लोक अदालत में उपस्थित होकर पात्रतानुसार अपना पंजीयन कराएं और शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं।
No comments