Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

शराब घोटाला मामले में कवासी लखमा की न्यायिक रिमांड खत्म

  रायपुर। शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार पूर्व मंत्री कवासी लखमा की मंगलवार को न्‍यायिक रिमांड खत्‍म हो रही है। आज उन्‍हें रायपुर की विशेष क...

 


रायपुर। शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार पूर्व मंत्री कवासी लखमा की मंगलवार को न्‍यायिक रिमांड खत्‍म हो रही है। आज उन्‍हें रायपुर की विशेष कोर्ट में पेश किया जाएगा। माना जा रहा है कि अभी उन्‍हें जेल में ही रहना पड़ेगा। कोर्ट उनकी रिमांड अवधी बढ़ा सकती है।

बता दें कि शराब घोटाला में तीन दौर की पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने 15 जनवरी को पूर्व मंत्री कवासी लखमा को गिरफ्तार किया था। ईडी ने पहले सात दिन की रिमांड ली थी। 21 जनवरी को रिमांड की अवधी पूरी होने पर लखमा को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने लखमा को 14 दिन की न्‍यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया था। न्‍यायिक रिमांड की समय सीमा आज पूरी हो रही है।

उल्‍लेखनीय है कि करीब दो हजार करोड़ रुपये से अधिक के इस घोटाला में ईडी अनवर ढेबर, अनिल टुटेजा, निरंजनदास, अरुणपति त्रिपाठी, अरविंद सिंह, विदु गुप्‍ता, त्रिलोक सिंह ढिल्लों समेत कुछ और लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इस मामले में ईडी आरोपियों की दो सौ करोड़ रुपये से अधिक की सपंत्‍ति‍ अटैच कर चुकी है। इसमें अनिल टुटेजा की 15.82 करोड़ रुपये की संपत्‍ति‍ शामिल है। अनवर ढेबर की 116.16 करोड़, विकास अग्रवाल की 1.54 करोड़, अरविंद सिंह की 12.99 करोड़, अरुण पति त्रिपाठी की 1.35 करोड़ के साथ त्रिलोक सिंह ढिल्लों की 28.13 करोड़, नवीन केडिया की 27.96 करोड़, आशीष सौरभ केडिया/ दिशिता वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड की 1.2 करोड़ की संपत्ति शामिल है।

No comments