Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

कलेक्टर ने ग्राम पंचायत स्तर पर ग्रामीण सचिवालय लगाने के दिए निर्देश

  जशपुरनगर। कलेक्टर रोहित व्यास ने आज साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक लेकर मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन के लंबित आवेदनों की विस्तार से सम...

 


जशपुरनगर। कलेक्टर रोहित व्यास ने आज साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक लेकर मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन के लंबित आवेदनों की विस्तार से समीक्षा किए। उन्होंने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में ग्रामीण सचिवालय लगाया जाना अनिवार्य है। इसके लिए सभी तैयारियां जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को करने के निर्देश है। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक कुमार, अपर कलेक्टर प्रदीप कुमार साहू, सभी एसडीएम और जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर व्यास ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी विकासखंड के अधिकारीगण ग्रामीण सचिवालय में उपस्थित रहकर लोगों की छोटी-मोटी समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर स्तर पर ही करेंगे। उन्होंने शिविर में राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, श्रम कार्ड और पानी की समस्या, आय, जाति, निवास-प्रमाण पत्र का निराकरण गंभीरता करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कहा कि जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें लोगों की समस्याओं का समाधान गंभीरता से होगा। उन्होंने ग्रामीणों के आवेदन में मोबाइल नम्बर अनिवार्य रूप से दर्ज करने के लिए कहा है। साथ लोगों के आवेदन के निराकरण की सही जानकारी देने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने ग्रामीण सचिवालय में विद्युत विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, खाद्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पटवारी, तहसीलदार और महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीण सचिवालय के निरीक्षण करने के लिए जिला स्तर पर नोडल अधिकारी बनाया जा रहा है। जो हर माह ग्रामीण सचिवालय का निरीक्षण करके फीड बैक देंगे और आंगनबाड़ी, स्कूल, छात्रावास, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उचित मूल्य दुकान का भी अवलोकन करके अधिकारियों को रिपोर्ट करेंगे। उन्होंने कहा कि जिन जगहों में व्यस्था को सुधार करने की आवश्यकता होगी वहां की व्यस्था को संबंधित अधिकारी दुरूस्त करेगें।













No comments