बेमेतरा। बेमेतरा जिले में नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनज़र विभिन्न वार्डों में मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। यह अभियान नगर के प्...
बेमेतरा। बेमेतरा जिले में नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनज़र विभिन्न वार्डों में मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। यह अभियान नगर के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर आयोजित किया गया, जिसमें नगर पालिका के अधिकारी, कर्मचारी एवं पटवारियों की टीम ने भाग लिया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया के प्रति जागरूक करना और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के सही उपयोग के बारे में जानकारी प्रदान करना था।
अभियान के तहत बेमेतरा नगर के विभिन्न वार्डों में डमी ईव्हीएम मशीन का लाइव प्रदर्शन किया गया। वार्ड 2 में शिव मंदिर के पास सामुदायिक भवन, वार्ड 8 में दुर्गा मंदिर के पास सामुदायिक भवन, तथा वार्ड 15 और 16 के लिए भैरव बाबा मंदिर के पास आयोजन किया गया। यहां नागरिकों को मशीन के कार्यप्रणाली का डेमो दिखाया गया और सुरक्षित मतदान प्रक्रिया की जानकारी दी गई। मतदान प्रक्रिया की बारीकियों से अवगत कराने हेतु डेमो मतदान का आयोजन भी किया गया, जिसमें नागरिकों ने खुद मतदान प्रक्रिया को समझा और विभिन्न चरणों के बारे में सीखा। इसके माध्यम से नागरिकों को यह बताया गया कि ईव्हीएम के माध्यम से उनका मत गोपनीय एवं सुरक्षित रहता है, जिससे चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता और विश्वसनीयता बनी रहती है। मतदाता जागरूकता अभियान को आगामी दिनों में भी जारी रखने की योजना है। अगले चरण में नगर के वार्ड 10, 17 और 03 में 03 टीमों द्वारा यह अभियान आयोजित किया जाएगा। इस अभियान के तहत EVM मशीन का प्रदर्शन, डेमो मतदान, और सुरक्षित वोटिंग प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। नगर के नागरिकों ने इस अभियान में उत्साहपूर्वक भाग लिया और मतदान से संबंधित विभिन्न जानकारियों को आत्मसात किया। यह पहल नागरिकों को आगामी नगरीय निकाय चुनाव में जागरूक और सक्रिय मतदाता बनने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अभियान का उद्देश्य आगामी चुनाव में अधिकतम मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करना है, जिससे चुनावी प्रक्रिया को मजबूत और सफल बनाया जा सके।
No comments