Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

महात्मा गाँधी की पुण्यतिथि के अवसर पर नशामुक्त संकल्प शपथ कार्यक्रम का हुआ आयोजन

रायगढ़। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर समाज कल्याण विभाग जिला रायगढ़ के द्वारा नशा मुक्ति केन्द्र, कौहाकुण्डा पहाड़ मं...


रायगढ़। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर समाज कल्याण विभाग जिला रायगढ़ के द्वारा नशा मुक्ति केन्द्र, कौहाकुण्डा पहाड़ मंदिर रोड रायगढ़ में श्रद्धांजलि एवं नशामुक्त संकल्प शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान उप संचालक समाज कल्याण शिवशंकर पाण्डेय ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी को श्रद्धांजली देते हुए विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को नशा पीडि़तों एवं आसपास के निवासियों के द्वारा नशामुक्ति हेतु संकल्प एवं शपथ ग्रहण करवाया गया। कार्यक्रम में नशे से होने वाले दुष्परिणामों को बताते हुए किसी भी प्रकार का नशा न करने की अपील की गई। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के कर्मचारी सुशील सिंह, उग्रसेन पटेल, नवरतन सिंह बिंझवार, अलेख जेण्डर एक्का, कार्तिक राम महरा एवं उन्नायक सेवा समिति के समस्त कर्मचारियों की सहभागिता रही। नशे से पीडि़त व्यक्तियों की समस्याओं के निराकरण हेतु हेल्पलाईन नं.155-326 एवं टोल फ्री नंबर 1800-233-8989 में जानकारी प्राप्त की जा सकती है एवं नवजीवन नशामुक्ति केन्द्र के समन्वयक के मोबाईल नंबर 918109924593 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

No comments