Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

भूपत महोबिया के परिवार द्वारा कांग्रेस पार्टी को दिए गए लंबे समय को पार्टी ने किया उपेक्षित,अब निर्दलीय भरा नामांकन

  रायपुर,30 जनवरी 2025:रायपुर में नगरीय निकाय चुनाव का नामांकन भरा जा चुका है। सभी उम्मीदवारों ने अपनी वार्डो से पार्षद चुनाव का बिगुल बजा द...

 



रायपुर,30 जनवरी 2025:रायपुर में नगरीय निकाय चुनाव का नामांकन भरा जा चुका है। सभी उम्मीदवारों ने अपनी वार्डो से पार्षद चुनाव का बिगुल बजा दिया है। सभी प्रत्याशी अपने स्तर पर चुनाव की तैयारी में जुट गए है। वहीं दूसरी ओर वार्ड 64 डॉ विपिन बिहारी सुर वार्ड से भूपत महोबिया ने कांग्रेस से टिकट न मिलने पर निर्दलीय नामांकन भर दिया है। 



महोबिया शहर जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं वर्तमान में महापौर प्रतिनिधि पद पर है । इनके दादा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे हैं एवं कांग्रेस के सदस्य भी रहे हैं । इनके पिता भी 45 वर्षों से कांग्रेस पार्टी की सक्रियता सक्रिय सदस्य रहे हैं । कई समय में उन्होंने भी पार्षद की टिकट की मांग की थी कांग्रेस टिकट न देकर उन्हें भी उपेक्षित किया एवं भूपत महोबिया विगत 30 वर्षों से पार्टी में सक्रिय रहे है और पार्टी के सभी कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है एवं टिकट की मांग की करने पर कांग्रेस पार्टी ने टिकट न देकर भूपत महोबिया का भी भावना को आहत किया है। 


बता दे अब इस वार्ड में कांग्रेस ने सजीव यादव को कांग्रेस का टिकट दिया है जिसका मुकाबला भाजपा के  मनोज वर्मा से है । मनोज वर्मा लगातार 4 बार के इस वार्ड से पार्षद है इससे पहले उनकी स्वर्गीय माता फेकन वर्मा भी पार्षद थी । इस बार देखना होगा जनता किसे अपना आशीर्वाद देती है । इस वार्ड से लगभग 5 उम्मीदवारों की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है। जिसमें क्रमशः पहले नंबर पर बीजेपी के मनोज वर्मा है जो वर्तमान पार्षद है उसके बाद दूसरे नंबर पर मनोज चक्रधारी है जिन्हें जनता काफी पसंद करती है । तीसरे नंबर पर कांग्रेस के संजीव यादव है उसके बाद चौथे नंबर पर भूपत महोबिया का नाम आता है वहीं पांचवे स्थान पर कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी नोहर साहू ने भी नामांकन भरा है जो पार्टी से टिकट न मिलने पर निर्दलीय फार्म भरा है । 

अब 11 फरवरी को चुनाव है देखना होगा कि जनता किस पर अपनी मुहर लगाती है।....

No comments