Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

पीजीआईएमएस के डॉक्टरों ने रेडियोलॉजी कांग्रेस में दिया व्याख्यान

  रायपुर। चेन्नई में आयोजित रेडियोलॉजी की 23वीं एशियाई महासागरीय कांग्रेस (AOCR 2025) और भारतीय रेडियोलॉजिकल और इमेजिंग एसोसिएशन (आईआरआईए) क...

 


रायपुर। चेन्नई में आयोजित रेडियोलॉजी की 23वीं एशियाई महासागरीय कांग्रेस (AOCR 2025) और भारतीय रेडियोलॉजिकल और इमेजिंग एसोसिएशन (आईआरआईए) के 77वें वार्षिक सम्मेलन में पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के रेडियोडायग्नोसिस विभाग के डॉक्टरों एवं रेजिडेंट्स ने हिस्सा लेकर चिकित्सा महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया। इंटरनेशनल कांफ्रेंस में विभाग के डॉक्टरों का यह गरिमामय प्रतिनिधित्व डीन डॉ. विवेक चौधरी, अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर और विभागाध्यक्ष डॉ. एसबीएस नेताम के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में दो संकायों, 3 मौखिक शोध पत्रों और 9 पोस्टर प्रस्तुति के साथ हुआ।

रेडियोडायग्नोसिस विभाग के डॉ.(प्रो.) आनंद जायसवाल ने इनफर्टिलिटी :ओव्यूलेशन और कार्यान्वयन में कलर डॉपलर की भूमिका पर वैज्ञानिक सत्र में व्याख्यान दिया। आईआरईपी के राष्ट्रीय सीएमई के सफल आयोजन के लिए डॉ. आनंद जायसवाल को पुरुस्कृत किया गया। एशियन ओसियन कांग्रेस ऑफ़ रेडियोलॉजी की इस वर्ष की थीम थी - क्लिनिकल रेडियोलॉजी डिकोडेड - सर्जन की तरह देखें: फिजिशियन की तरह सोचें। इस सम्मेलन में रेडियोलॉजिस्ट और रेसिडेंट्स ने विभिन्न वैज्ञानिक कार्यशालाओं के माध्यम से अपनी अंतर्दृष्टि साझा की।

No comments