Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

देवसरा के निवासियों के लिए संजीवनी साबित हुआ जल जीवन मिशन

बालोद। हवा, पानी एवं भोजन मनुष्य की प्रारंभिक एवं सर्वप्रमुख आवश्यकताओं में से एक है। लेकिन वर्तमान में भू-जल के अत्यधिक दोहन तथा पर्यावरण क...


बालोद। हवा, पानी एवं भोजन मनुष्य की प्रारंभिक एवं सर्वप्रमुख आवश्यकताओं में से एक है। लेकिन वर्तमान में भू-जल के अत्यधिक दोहन तथा पर्यावरण के असंतुलन के कारण आज भी समाज के बहुत बड़े वर्ग को पेयजल एवं निस्तारी हेतु समुचित मात्रा में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित नही हो पाता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व वाले केन्द्र सरकार के द्वारा इन सारी परिस्थितियों से भली-भाँति परिचित होकर प्रारंभ किए गए राष्ट्रीय जल जीवन मिशन योजना सभी घरों में शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराकर आम जनता के सेहत एवं जीवन की रक्षा के लिए अत्यंत कारगर योजना साबित हो रहा है। इसी क्रम में जिला मुख्यालय बालोद सेे 41 किलोमीटर दूर पर स्थित गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम देवसरा गांव के ग्रामीणों को पेयजल एवं निस्तारी हेतु समुचित मात्रा में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कराकर यह योजना ग्रामवासियों के लिए संजीवनी साबित हो रहा है। इस योजना के शुरू होने के पूर्व देवसरा के ग्रामीणों को दूर जाकर पानी का प्रबंध करना पड़ता था। किंतु जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम देवसरा के सभी घरों में पर्याप्त मात्रा मंे पानी की उपलब्धता सुनिश्चित होने से ग्रामीणों को दूर से पानी की प्रबंध करने की समस्या से मुक्ति मिली है। इस योजना के सफल क्रियान्वयन के फलस्वरूप अब देवसरा के ग्रामीणों को अपने घरों में ही समुचित मात्रा में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित हो रहा है। जिसके फलस्वरूप वर्षों से पानी की अनुपलब्धता का दंश झेल रहे देवसरा के ग्रामीण केंद्र सरकार के इस लोकहितैषी एवं महत्वाकांक्षी योजना से बहुत ही अभिभूत होकर इस योजना की भूरी-भूरी सराहना कर रहे है।


उल्लेखनीय है कि ग्राम देवसरा की कुल आबादी 868 है और गांव के अधिकांश लोग अपने जीविकोपार्जन के लिए कृषि कार्य पर निर्भर है। गांव में इस योजना के क्रियान्वयन के पूर्व ग्रामीण पेयजल के लिए कुआं, तालाब एवं हैण्डपंप पर आश्रित रहते थे। जिसके कारण ग्रामीण महिलाएं सुबह से ही हैण्डपंप के पास पहुँचकर पानी भरने के लिए अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता था। फिर लंबी प्रतीक्षा के पश्चात् मुश्किल से उन्हें पानी मिल पाता था। जिसके कारण उन्हें समय पर अपने घरेलु जिम्मेदारियों का निर्वहन करने में कठिनाई होती थी। जिसके फलस्वरूप उन्हें बहुत सारे परेशानियों का सामना करना पड़ता था।

जिले में इस योजना के सफल क्रियान्वयन के फलस्वरूप आज जल जीवन मिशन के अंतर्गत देवसरा के सभी घरों में नल के माध्यम से पर्याप्त मात्रा में शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो रहा है। जिसके कारण ग्रामीणों को पेयजल एवं निस्तारी हेतु समुचित मात्रा में पानी की प्रबंध के लिए किसी प्रकार की कठिनाई नही हो रही है। केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना की सराहना करते हुए ग्राम देवसरा की घरेलु महिला रश्मि बाई ने बताया कि हम ग्रामीणों को इस कठिनाई को दूर करने इस योजना के अंतर्गत हमारे गांव में उच्च स्तरीय जलागार का निर्माण कर उसके माध्यम से गांव के प्रत्येक घर में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। इसके अलावा इस योजना की सराहना करते हुए ग्रामीण महिला फूल बाई ने कहा कि इस योजना से हमारे घरों में नल लगने पूर्व हम महिलाओं एवं पुरूषों के अलावा बच्चों को भी पानी के प्रबंध के लिए घर से दूर स्थित हैण्डपंप में बहुत पहले पहुँचकर अपने बारी का इंतजार करना पड़ता था। उसके बाद मुश्किल से थोड़ा बहुत पानी मिल पाता था। लेकिन आज इस योजना से हमारे गांव के सभी घरों में नल कनेक्शन लग जाने से हमें पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध हो रहा है। जिसके फलस्वरूप हमारे सेहत की सुरक्षा के साथ-साथ समय की भी बचत हो रही है। जिससे हम घरेलु एवं अन्य जरूरी कार्यों को समय पर कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से इस योजना के फलस्वरूप हम ग्रामीणों के जीवन में बहुत बड़ा बदलाव हुआ है। जिससे हम सभी ग्रामीण सुखद भविष्य के लिए पूरी तरह से आशान्वित होकर भविष्य में जल संकट की समस्या से भी मुक्त हुए हैं। उन्होंने इस योजना के माध्यम से प्रत्येक घरों में शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की अभिनव एवं क्रांतिकारी प्रयास को कार्यरूप में परिणत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनके प्रति विनम्र आभार व्यक्त किया है।

No comments