Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

छोटे दुकानदारों के लिए पीएम स्वनिधि योजना बनी वरदान

सुकमा। कलेक्टर  देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशानुसार नगरीय निकायों में पात्र हितग्राहियों का चयन कर शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ दिलाना स...

सुकमा। कलेक्टर  देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशानुसार नगरीय निकायों में पात्र हितग्राहियों का चयन कर शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गए हैं। उन्होंने बैंक अधिकारियों को समन्वय बनाकर शासन की फ्लैगशिप योजनाओं के ऋण प्रकरणों की स्वीकृति में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

इसी तारतम्य में नगर पालिका सुकमा में शिविर लगाकर पात्र हितग्राहियों को चिन्हांकित कर विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं मातृत्व वंदन योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम श्रम योगी मानधन योजना, जननी सुरक्षा योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड योजना, पीएम जनधन योजना, भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिक योजना का लाभ दिलाया जा रहा है।

मुख्य नगर पालिका अधिकारी  पीआर कोर्राम के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद में शिविर लगाकर नागरिकों, लाभान्वित पथ विक्रेताओं एवं उनके परिवार के सदस्यों का सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण कर पात्रतानुसार शासन की अन्य महत्त्वपूर्ण योजनाओं का लाभ दिलाने की पहल की जा रही है। नगर पालिका परिषद सुकमा में 06 जनवरी से 11 जनवरी तक स्वनिधि से समृद्धि शिविर का आयोजन किया जा रहा है।प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के माध्यम से पथ विक्रेताओं एवं छोटे व्यापारियों को 50 हजार तक का सिक्युरिटी फ्री लोन दिया जा रहा है। इसमें किसी भी प्रकार की गारंटी की आवश्यकता नहीं है। सुकमा निवासी कोई भी पात्र नागरिक इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। जिले में अब तक कुल 726 पथ विक्रेताओं को 1 करोड़ 10 लाख की ऋण राशि प्रदान किया जा चुका है। इससे छोटे दुकानदारों को बहुत बड़ी आर्थिक सहायता मिल रही है।

No comments