Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

कलेक्टर ने दुल्लापुर हायर सेकंडरी स्कूल का किया निरीक्षण, शिक्षकों को दिए निर्देश

कवर्धा । कलेक्टर गोपाल वर्मा ने पंडरिया विकासखंड के ग्राम दुल्लापुर स्थित हायर सेकंडरी स्कूल का निरीक्षण कर शैक्षणिक और आधारभूत व्यवस्थाओं क...

कवर्धा । कलेक्टर गोपाल वर्मा ने पंडरिया विकासखंड के ग्राम दुल्लापुर स्थित हायर सेकंडरी स्कूल का निरीक्षण कर शैक्षणिक और आधारभूत व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों और प्राचार्य के साथ बैठक कर आगामी बोर्ड परीक्षा की तैयारी और स्कूल में चल रहे शिक्षण कार्यों की जानकारी ली।

कलेक्टर ने शिक्षकों को निर्देशित किया कि 15 फरवरी तक सभी विषयों का पाठ्यक्रम पूरा कर लिया जाए। इसके बाद छात्रों के लिए व्यवस्थित रूप से पाठ्यक्रम की रिवीजन कक्षाएं आयोजित की जाएं। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा के परिणाम बेहतर लाने के लिए शिक्षकों को अतिरिक्त प्रयास करना होगा। कलेक्टर ने बच्चों की पढ़ाई और उनकी स्थिति को समझने के लिए साप्ताहिक परीक्षा आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इससे छात्रों की कमजोरियों का आकलन किया जा सकेगा और उन्हें समय रहते सुधारने में मदद मिलेगी।

कलेक्टर ने इस दौरान स्कूल के शौचालयों का भी निरीक्षण किया और उनकी साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने प्राचार्य से कहा कि शौचालय हमेशा पूर्ण रूप से साफ-सुथरे रहने चाहिए। इसमें लापरवाई नहीं होनी चाहिए। कलेक्टर ने कहा कि स्कूल का अच्छा परिणाम सुनिश्चित करना सभी शिक्षकों की सामूहिक जिम्मेदारी है। शिक्षकों को छात्रों को बेहतर शिक्षा देने और उनके संपूर्ण विकास के लिए तत्पर रहना चाहिए। उन्होंने स्कूल के शिक्षकों को बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का निर्देश दिया। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो अवगत कराए जिससे उसका निराकरण करना सुनिश्चित हो सके। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी वाई डी साहू, सहायक संचालक एम के गुप्ता, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग मनोज पराते, तहसीलदार सुनील सोनपिपरे, जनपद सीईओ तरुण बघेल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

No comments