Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

अंबिकापुर और मैनपाट में ठंड का सितम, सुबह-शाम ठिठुर रहे लोग

अंबिकापुर। सरगुजा संभाग में इस वक्त की सर्दी और शीतलहर ने लोगों को काफी परेशान कर रखा है। खासकर रात के समय ठंडी हवाओं और पाले की वजह से ठंड ...


अंबिकापुर। सरगुजा संभाग में इस वक्त की सर्दी और शीतलहर ने लोगों को काफी परेशान कर रखा है। खासकर रात के समय ठंडी हवाओं और पाले की वजह से ठंड का असर कम नहीं हो रहा। सुबह के वक्त अंबिकापुर, मैनपाट जैसे इलाकों में ओस की बूंदें और पाला पड़ने से ठंड महसूस हो रही है। वहीं, दोपहर में तेज धूप के कारण थोड़ी राहत मिलती है, लेकिन शाम होते ही फिर ठंड का असर वापस आ जाता है। मौसम विभाग के अनुसार, रात का तापमान सामान्य से 3.5 डिग्री नीचे है, जबकि दिन का तापमान सामान्य से 2.2 डिग्री ऊपर बना हुआ है। अंबिकापुर का न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री और मैनपाट का तापमान 5 डिग्री के नीचे गिर गया है। इन इलाकों में पाला पड़ने के कारण खेतीबाड़ी पर भी असर पड़ सकता है। ऐसे में, लोग अलाव जलाकर गर्मी पाने की कोशिश कर रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले 2-3 दिनों तक ठंड का असर बना रहेगा, लेकिन उसके बाद ठंड से राहत मिलने की संभावना है।

No comments