नारायणपुर। रामकृष्ण मिशन आश्रम में चल रहे 29वीं राजमाता जीजाबाई महिला फुटबॉल चौंपिनशिप में 10 दिसंबर को उद्घाटन मैच झारखंड और तमिलनाडु के बी...
नारायणपुर। रामकृष्ण मिशन आश्रम में चल रहे 29वीं राजमाता जीजाबाई महिला फुटबॉल चौंपिनशिप में 10 दिसंबर को उद्घाटन मैच झारखंड और तमिलनाडु के बीच सम्पन्न हुआ, जिसमें झारखंड के 10 नंबर खिलाड़ी अमीषा बाक्सला के हैट्रिक गोल से झारखंड ने 3 - 0 से तमिलनाडु को हराकर अपना पहला लीग मैच में जीत हासिल किया। अमीषा को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। द्वितीय प्रहर में ओडीशा और महाराष्ट्र के बिच मैच खेला गया जिसमे ओड़िशा टीम 2-0 से विजयी रही। ओडिशा टीम के ओर से प्यारी झाझा 45 मिनट पर पहला गोल किया और 54 मिनट में दूसरा गोल कर जीत दर्ज किया। ओडिशा के प्यारी झाझा को प्लयेर ऑफ द मैच घोषित किया गया। उद्घाटन मैच में अखिल भारतीय फुटबॉल संघ के उप-महासचिव श्री एम सत्यनारायण जी खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर मैच का शुभारंभ किया। साथ में आश्रम के सचिव महाराज, मोहन लाल जी, जवाहर दास जी एवं स्वामी कृष्णामृतानन्द थे।
No comments