बेमेतरा। कलेक्टर रणबीर शर्मा के निर्देशन में तथा चन्द्रबेस सिंह सिसोदिया जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं सीपी शर्मा के जिला महिला एवं बाल विकास अ...
बेमेतरा। कलेक्टर रणबीर शर्मा के निर्देशन में तथा चन्द्रबेस सिंह सिसोदिया जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं सीपी शर्मा के जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग बेमेतरा के मार्गदर्शन में एवं व्योम श्रीवास्तव जिला बाल संरक्षण अधिकारी, (नोडल अधिकारी), राजेंद्र चंद्रवंशी, परियोजना समन्वयक (सहायक नोडल अधिकारी) महिला एवं बाल विकास विभाग के नेतृत्व में जिले अंतर्गत संचालित छत्तीसगढ़ महिला कोष ऋण योजना एवं ऋण योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित हितग्राहियों/महिला स्व-सहायता समूहों के अध्यक्ष एवं सदस्यों को दिशा दर्शन भ्रमण कार्यक्रम हेतु मध्यप्रदेश अंतर्गत महिला आर्थिक विकास निगम जिला-डिंडोरी करंजिया/अमरकंटक के लिये बस वाहन से भेजा गया है। जिससे महिलाएं वहां महिला स्व-सहायता समूह के उत्कृष्ट उत्पादित कार्यों का अवलोकन कर अपने समूह या व्यवसाय में गुणवत्ता ला सके तथा आर्थिक रूप से सशक्त हो सके। दिशा दर्शन भ्रमण कार्यक्रम हेतु बस को कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी चंद्रबेश सिसोदिया ने शनिवार को हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि दिशा दर्शन कार्यक्रम के लिये व्योम श्रीवास्तव, जिला बाल संरक्षण अधिकारी को नोडल अधिकारी एवं राजेंद्र चंद्रवंशी, परियोजना समन्वयक को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है एवं जिले से जगराम डनसेना अधीक्षक, धर्मेंद्र साहू, सहायक ग्रेड-०3 (नवाबिहान) भूपेंद्र साहू वाहन चालक एवं एकीकृत बाल विकास परियोजना से पर्यवेक्षक मानेश्वरी कुर्रे,जयश्री देवांगन,रेखा दीवान, निर्मला साहू, उषा सिंह, हेमलता मानिकपुरी को उक्त परियोजनाओं की समूह की महिलाओं को जिला डिंडोरी करंजीया तक ले जाने एवं वापस जिला बेमेतरा लाने तक के लिये देखरेख एवं संपूर्ण जवाबदारी हेतु संबंधित पर्यवेक्षकों को दायित्व दिया गया है।
No comments