Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

सेजबहार में श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन कल से, प्रदीप मिश्रा सुनाएंगे कथा

  रायपुर। सेजबहार में श्री शिव महापुराण कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का मंगलवार 24 दिसंबर से कार्यक्रम शुरू हो रहा है। यह 30 दिसंबर तक रोजान...

 


रायपुर। सेजबहार में श्री शिव महापुराण कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का मंगलवार 24 दिसंबर से कार्यक्रम शुरू हो रहा है। यह 30 दिसंबर तक रोजाना दोपहर 1 से 4 बजे के बीच चलेगा। इस दौरान रोज औसतन दो लाख से ज्यादा लोगों की आने की संभावना है। इस वजह से टिकरापारा, संतोषीनगर से सेजबहार जाने वाली सड़क पर भीड़ अचानक बढ़ेगी।

पुलिस ने भारी वाहनों की एंट्री बैन करने के साथ ही सेजबहार इंजीनियरिंग कॉलेज व भखारा होकर धमतरी जाने वाले सभी लोगों से आग्रह किया है कि वे अभनपुर रोड का उपयोग करें। कथा सुनने वालों की भीड़ की वजह से वे जाम में फंस सकते हैं।

कार्यक्रम में आने वालों के लिए डेढ़ किलोमीटर की दूरी में 8 पार्किंग बनाई गई है। उनमें एक लाख से ज्यादा गाड़ियां पार्क करने की व्यवस्था की है। जाम न लगे इसलिए कथा स्थल से पार्किंग करीब डेढ़ किलोमीटर रखी गई है। लोगों ने डेढ़ किमी पैदल चलकर कार्यक्रम में जाना होगा।

पार्किंग और आने-जाने की व्यवस्था

- संतोषी नगर से जाने वाले बालाजी विहार, हाई स्कूल, अविनाश सिटी-1 अनिवाश सिटी-2, जीईसी मैदान, हाउसिंग बोर्ड कालोनी और गोठान में वाहन पार्क करेंगे।

- ई-रिक्शा को भी पार्किंग तक ही एंट्री मिलेगी। कार्यक्रम स्थल के पास सिर्फ आयोजक, कथा वाचक व वीआईपी की गाड़ियों को ही एंट्री मिलेगी।

- टिकरापारा से सेजबहार होकर रोज औसतन 1 लाख गाड़ियां गुजरती हैं। सुबह और शाम को भीड़ का प्रेशर ज्यादा होने पर संतोषीनगर चौक पर लगता है जाम।


No comments