Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

ट्रक की ठोकर से 4 लोगों की मौत

  अंबिकापुर। अंबिकापुर से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो ...

 


अंबिकापुर। अंबिकापुर से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे से घायल शख्स को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है, जहां हालत नाजुक बताई जा रही है। फिलहाल सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है।


मिली जानकारी के अनुसार घटना उदयपुर थानाक्षेत्र के नेशनल हाइवे पर स्थित गुमगा के पास की है, जहां सामने से आ रहे एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि कार इतनी ​बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गई थी कि उसमें बैठे लोग फंस गए थे जिन्हें कटर से काटकर बाहर निकाला गया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। बताया जा रहा है कि सभी मृतक राजधानी रायपुर के चंगोरा भांठा इलाके के रहने वाले हैं और सरगुजा जा रहे थे। इसी दौरान गुमगा के पास सामने से आ रहे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। फिलहाल हादसे की वजह तेज रफ्तार बताई जा रही है।

No comments