Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

तीन काे छाेड़ 22 जनपद सदस्यों ने धमतरी जनपद में किया प्रदर्शन

धमतरी। धमतरी जनपद में बिना सामान्य सभा की बैठक प्रस्ताव पास किये और बिना बैठक के ही केवल तीन जनपद सदस्यों के क्षेत्र में 54 लाख के कार्यों क...


धमतरी। धमतरी जनपद में बिना सामान्य सभा की बैठक प्रस्ताव पास किये और बिना बैठक के ही केवल तीन जनपद सदस्यों के क्षेत्र में 54 लाख के कार्यों की स्वीकृति को लेकर विरोध जताया और जनपद से लेकर कलेक्ट्रेट तक प्रदर्शन किया। 30 दिसंबर को जनपद सदस्यों ने जनपद में जमकर नारेबाजी की।

जनपद पंचायत धमतरी के 22 सदस्यों ने विकास कार्यों की राशि को तीन क्षेत्रों में बांटने का आरोप लगाकर कलेक्ट्रेट का घेराव किया। यहां संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर सदस्यों ने जनपद पंचायत सीईओ कक्ष के सामने बैठकर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सीईओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद हुई बैठक में जनपद सीईओ ने सभी की बातें सुनकर कहा कि शासन से आवंटित हुई राशि सभी सदस्यों को समान रूप से सभी को बांटी जाएगी।


जनपद पंचायत धमतरी की पूर्व अध्यक्ष गुंजा साहू, पूर्व उपाध्यक्ष अवनेन्द्र साहू, सदस्य अनिल तिवारी, जागेश्वरी साहू, धनेश्वरी साहू, गीता बाई, चंद्रकला बंजारे, रूपाली ध्रुव, शैलेष मंडावी, रामाधार साहू, गोपाल साहू, पूर्णिमा बनपेला, सुरेश मरकाम, मानिक साहू, रोशनी पवार, अनुपमा साहू, जानकी, जागेन्द्र साहू, विजय कुमार, वर्षा साहू, माधुरी साहू, सरिता यादव ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर नारेबाजी कर विकास निधि के वितरण को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा गया कि जनपद पंचायत धमतरी में वर्ष 2024-25 अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक विकास एवं सामाजिक न्यास के कार्यों हेतु जनपद पंचायत विकास निधि की 60 प्रतिशत राशि, आबंटन राशि 32 लाख 40 हजार रूपये 16 दिसंबर 2024 को आ चुकी है। सीईओ द्वारा बिना प्रस्ताव के 20 दिसंबर 2024 को ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग विभाग को पत्र के माध्यम से 38 लाख रुपये के तीन कार्यों का प्राक्लन तैयार कर पत्राचार किया। जिसमें दरगहन में टीना शेड निर्माण एवं कांक्रीटीकरण कार्य के लिए 18 लाख रुपये, रावां में टीना शेड एवं कांक्रीटीकरण कार्य के लिए 18 लाख रुपये, ग्राम लिमतरा में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के लिए दो लाख रुपये रूपये दिए गए हैं। जब इसकी जानकारी चाही गई तब मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने कहा कि इसकी मुझे जानकारी नहीं है। इस मामले को लेकर 22 सदस्यों ने आपत्ति जताकर कार्य को निरस्त करने की मांग की है।

जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत में निर्वाचित जनपद सदस्यों को अपने क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए दो-दो लाख की राशि प्राप्त होती है। 25 जनपद सदस्यों को राशि का आवंटन होना था। इस राशि से ही जनपद सदस्य अपने क्षेत्र के गांव में विकास कार्य कराते। यदि इस राशि को मिला ली जाए दी जाए तो यह राशि 54 लाख होती है। कार्यकाल की आखिरी किश्त की राशि आने की जानकारी जनपद सदस्यों को नहीं हुई, जब उन्हें इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने इसका विरोध किया।


No comments