Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

ऋषभ पंत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाया

  नई दिल्ली। भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में तीन मैचों की श्रृंखला के तीसरे और अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन...

 



नई दिल्ली। भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में तीन मैचों की श्रृंखला के तीसरे और अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन न्यूजीलैंड के खिलाफ मेजबान टीम के लिए सबसे तेज अर्धशतक बनाया।


बता दें, पंत ने 36 गेंदों में 50 रन पूरे किए। उन्होंने 59 गेंदों पर 60 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें आठ चौके और तीन छक्के शामिल थे। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 101.69 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए।


इससे पहले यह रिकॉर्ड सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के नाम था, जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की थी। इन दो खिलाड़ियों के अलावा, दो और खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पहले भी यही कारनामा किया है। हरभजन सिंह ने 2010 में यह कारनामा किया था, जब उन्होंने 42 गेंदों में अर्धशतक बनाया था। सरफराज खान दूसरे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने बेंगलुरु में चल रही सीरीज के पहले टेस्ट में ब्लैककैप्स के खिलाफ खेलते हुए 42 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था।


मुंबई टेस्ट के दूसरे दिन की बात करें, तो भारत 263 रनों पर आउट हो गया और 28 रनों की बढ़त हासिल की। भारत के लिए शुभमन गिल (146 गेंदों पर 90 रन, 7 चौके और 1 छक्का), पंत (59 गेंदों पर 60 रन, 8 चौके और 2 छक्के) और वाशिंगटन सुंदर (36 गेंदों पर 38* रन, 4 चौके और 2 छक्के) ने महत्वपूर्ण पारियां खेलीं।


न्यूजीलैंड की ओर से एजाज पटेल ने पांच विकेट लिए तथा मैट हेनरी, ग्लेन फिलिप्स और ईश सोढ़ी ने एक-एक विकेट लिया। इससे पहले न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 235 रन बनाए थे। भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने 5 विकेट लिए।

No comments