रायपुर। छठ पूजा का महापर्व मंगलवार को नहाय खाय के साथ शुरू हुआ है। महिलाएं सूर्य भगवान को जल अर्पण करने के बाद प्रसाद और चावल-दाल ग्रहण कि...
रायपुर। छठ पूजा का महापर्व मंगलवार को नहाय खाय के साथ शुरू हुआ है। महिलाएं सूर्य भगवान को जल अर्पण करने के बाद प्रसाद और चावल-दाल ग्रहण किए। चार दिवसीय इस पूजा पर्व के दूसरे दिन बुधवार को खरना करेंगे। इस दौरान घर-घर ठेकुआ का प्रसाद बनेगा। सात नवंबर को सुबह से 36 घंटे का निर्जला व्रत रखकर छठी मइया की आराधना में जुटेंगे। पहला अर्घ्य ढलते होते सूर्य को और दूसरा अर्घ्य उगते सूर्यदेव को अर्पित कर उपवास खोलेंगे।
छठ पर्व को लेकर बाजारों में दिनभर रौनक रही। सूप, डलिया, पूजन सामग्री खरीदने के लिए लोग पहुंचते रहे। खारुन नदी के महादेवघाट सहित तालाबों के घाटों पर पूजा वेदी सजाकर गन्ने के मंडप के चारों तरफ बैठकर पूजन करेंगे। सूर्यदेव को अर्घ्य देकर संतान के दीर्घायु और सुख-समृद्धि की कामना करेंगे।
No comments