नई दिल्ली। दिल्ली के बुजुर्गों के लिए दिल्ली सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. दिल्ली की आतिशी सरकार ने दिल्ली के बुजुर्गों को पेंशन देने की घोषणा...
नई दिल्ली। दिल्ली के बुजुर्गों के लिए दिल्ली सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. दिल्ली की आतिशी सरकार ने दिल्ली के बुजुर्गों को पेंशन देने की घोषणा की है. दरअसल, दिल्ली सरकार 80 हजार बुजुर्गों के लिए नई वृद्धावस्था पेंशन शुरू करने जा रही है.
पेंशन का ऐलान दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के चीफ अरविंद केजरीवाल ने किया है. ऐलान करते हुए केजरीवाल ने कहा,'हमारी सरकार में सवा लाख पेंशन जोड़ी गई है. अब कुल 5 लाख 30 हाजर बुजुर्गों को पेंशन मिलेगी. मैं जहां भी जाता था, बुजुर्ग पेंशन की मांग करते थे. इसे दिल्ली सरकार ने लागू कर दिया गया है. पिछले 24 घंटे में दस हजार आवेदन आ चुके हैं.'
बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली की आप सरकार ने अपनी महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना जल्द लागू करने का ऐलान किया था. इस योजना की कागजी कार्रवाई लगभग पूरी हो चुकी है.
किसे मिलेगी महिला सम्मान निधि?
इस योजना का लाभ 18 से 60 साल की उन महिलाओं को आर्थिक सहायता दी जाएगी, जो सरकारी कर्मचारी न हों और न ही टैक्स का भुगतान करतीं हों. महिलाएं स्व-घोषणापत्र और आधार कार्ड प्रस्तुत करने पर मुख्यमंत्री सम्मान योजना के मानदेय का पात्र होंगी. आधिकारिक अनुमान के मुताबिक इस योजना से दिल्ली में लगभग 50 लाख महिलाओं को लाभ होने की संभावना है.
No comments