Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin
Tuesday, April 1

Pages

बड़ी ख़बर

रायपुर से अभनपुर तक चलेगी 2 लोकल ट्रेनें, छठ के पहले होगा शुभारंभ

रायपुर। रायपुर से नया रायपुर के लिए रेलवे और एनआरडीए के सयुक्त अभियान से दो मेमू लोकल ट्रेन का शुभारंभ किया जा रहा है। इस योजना में करीब 548...


रायपुर। रायपुर से नया रायपुर के लिए रेलवे और एनआरडीए के सयुक्त अभियान से दो मेमू लोकल ट्रेन का शुभारंभ किया जा रहा है। इस योजना में करीब 548 करोड रुपए खर्च आएगा। यह ट्रेन नया रायपुर से अभनपुर तक चलाई जाएगी। ट्रेन रायपुर से सुबह 9:00 बजे रवाना होकर 9:37 मिनट में अभनपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन में आठ बोगी होगी।

रेलवे के अनुसार रायपुर से नया रायपुर के सीबीडी स्टेशन तक चलने वाली दो प्रमुख लोकल ट्रेन यात्रियों को काफी लुभाएगी। इस ट्रेन में 8 कोच होगें जो राजधानी से नया रायपुर में 37 मिनट में यात्रियों को पहुंचाएगी। एक ट्रेन शाम 4:20 को छूट कर 4:57 बजे तक नया रायपुर पहुंचेगी, वही ट्रेन शाम 5:30 बजे अभनपुर पहुंचेगी।

ट्रेन का परिचालन शुरू होने से यात्रियों के राशि और समय दोनों की बचत होगी। उन्होंने बताया कि यात्रियों को बस किराया 45 रुपए देना पड़ता है, लोकल ट्रेन में 10 रुपए किराया यात्रियों को देना पड़ेगा, लोकल ट्रेन के परिचालन से यात्रियों को 35 रुपए की बचत होगी।

उन्होंने बताया कि रायपुर से छूटकर मंदिर हसौद, उद्योग नगर, सीबीडी स्टेशन नया रायपुर, केंद्री स्टेशन में ठहरने के बाद अभनपुर पहुंचेगी। रायपुर से नया रायपुर जाने वाले यात्री भी इस ट्रेन में सफर कर सकेंगे। रायपुर से नया रायपुर तक चलने वाली दो प्रमुख रेलवे ट्रैक की भी जांच पड़ताल भी की गई है। रायपुर से अभनपुर के बीच दो लोकल मेमू ट्रेन चलाई जाएगी इसे चलाने रेलवे बोर्ड के अफसरों ने भी अपनी सहमति दे दी है।


No comments

राज्य सरकार की बड़ी राहत, पेट्रोल की कीमत में 1 रुपये की कट...

अमित शाह ने कहा: 2026 के बाद नक्सलवाद इतिहास बनकर रह जाएगा

कुमार विश्वास सुनाएंगे 'बस्तर के राम' की अनुपम कथा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ में रेल सुविधाओं का ...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिलासपुर में आयोजित आमसभा में ह...

रायपुर में भगवान झूलेलाल की शोभायात्रा का आयोजन, मुख्यमंत्री...

लक्ष्य प्राप्ति के लिए अनुशासन और निरंतर अभ्यास जरूरी : दीपि...

दंतेवाड़ा और बीजापुर के सीमावर्ती क्षेत्रों में मुठभेड़, मह...

छत्तीसगढ़ के विकास को मिली नई गति, प्रधानमंत्री मोदी ने दी ...

शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न सहायता योजना का शुभारंभ, हज...