रायपुर। कहानीकार करमजीत कौर का कहानी संग्रह 'बीजी' का विमोचन त्रिलोक महावर संचालक छत्तीसगढ प्रशासन अकादमी की अध्यक्षता एवं डाॅ. रा...
रायपुर। कहानीकार करमजीत कौर का कहानी संग्रह 'बीजी' का विमोचन त्रिलोक महावर संचालक छत्तीसगढ प्रशासन अकादमी की अध्यक्षता एवं डाॅ. राजाराम त्रिपाठी संपादक ककसाड़ के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। बस्तर चेंबर ऑफ कामर्स के सभागार में कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बी.आर.नायडू, आकाशवाणी के उद्घोषक के.परेश, कथाकार उर्मिला आचार्य सम्मिलित हुए।
त्रिलोक महावर जी ने संवेदना के धरातल पर रचे इस कहानी संग्रह को तकनीकी दौर में संवेदनहीन होते समाज के लिये आवश्यक बताया। मुख्य अतिथि डॉ. राजाराम त्रिपाठी ने कहा, "भावप्रवण रचनाकार करमजीत की रचनाएं मानवीय संवेदनाओं से ओतप्रोत हैं जो पाठक के दिल को छू लेती हैं, और उन्हें बेहतर मनुष्य बनने को प्रेरित करती है। आयोजन में नगर के प्रबुद्ध साहित्यकार मदन आचार्य ,सुभाष पांडे ,योगेन्द्र मोतीवाला ,किशोर पारेख ,विपिन बिहारी दास ,धर्मेन्द्र ठाकुर, सनत जैन , मोहिनी ठाकुर, नरेन्द्र पाढ़ी,अनीता राज,मधु कुशवाहा, कविता बिजौलिया पूर्णिमा सरोज, डाॅ.मूर्तिं,भरत सहित आयोजन में ललिता यादव वंदना भदौरिया एवं ज्योति चौहान ने विशेष रूप से सहयोग किया । पुस्तक का मुखपृष्ठ बनाने वाली भावना अरोरा का अभिनंदन किया गया।बिंब प्रकाशन की निदेशक रीमा दीवान चड्ढा ने कार्यक्रम का संचालन किया ।कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को बस्तर की लौहकला के स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। अंत में धन्यवाद करमजीत कौर ने दिया।
No comments