कांकेर। ग्राम नारा श्रीराम लीला मण्डली भवन के चोरी मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। आरोपियों के द्वारा ग्राम नारा श्रीराम लीला मण्डली भ...
कांकेर। ग्राम नारा श्रीराम लीला मण्डली भवन के चोरी मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। आरोपियों के द्वारा ग्राम नारा श्रीराम लीला मण्डली भवन के द्वारा 02,03.10.2024 के रात्रि में आलमारी के अंदर रखे नगदी रकम 07 लाख रूपये को चोरी किया गया था।चोरी को अंजाम देने उपरांत से फरार थे।आरोपी संतोष कुमार दहिया से मोटर सायकल, आलमारी, फ्रीज, साउण्ड बाक्स तथा मोबाईल जूमला कीमती 01,56,000 रूपये जब्त की गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिलर उ.ब कांकेर आई. के. ऐलेसेला के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक मनीषा रावटे ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मोहसीन खान के पर्यवेक्षण में थाना कांकेर में अपराध क्र. कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में विवेचना के दौरान प्रार्थी गवाहों से के आधार पर विवेचना के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना एवं सीसीटीव्ही फुटेज एवं सायबर सेल कांकेर से प्राप्त तकनीकी सहायता के आधार पर प्रकरण का खुलासा हो गया।
1. संतोष कुमार दहिया उर्फ टिरली पिता स्व. रतन लाल उम्र 47 वर्ष सा. संतोषी वार्ड थाना बोधघाट जगदलपुर, 2. महेन्द्र विश्वकर्मा पिता बीरसिंग उम्र 31 वर्ष, 3. प्रहलाद सिन्हा उर्फ पप्पू पिता छबिलाल उम्र 31 वर्ष, 4. उमाकांत जैन पिता पेन कुमार जैन उम्र 28 वर्ष साकिनान नारा
No comments