नई दिल्ली। पूरा देश आज देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155वीं जयंती मना रहा है। इस मौके पर देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और नेता प्र...
नई दिल्ली। पूरा देश आज देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155वीं जयंती मना रहा है। इस मौके पर देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और नेता प्रतिप्रक्ष राहुल गांधी सहित कई राजनीतिक हस्तियां राजघाट स्थित बापू की समाधि स्थल पहुंचकर श्रद्धांजलि देंगी। साथ ही पूरा देश महात्मा गांधी को नमन कर रहा है। आपको बता दे कि महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 में गुजरात के पोरबंदर में हुआ था। ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ किया गया उनका संघर्ष आज भी इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज है।
पीएम मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि सभी देशवासियों की ओर से पूज्य बापू को उनकी जन्म-जयंती पर शत-शत नमन। सत्य, सद्भाव और समानता पर आधारित उनका जीवन और आदर्श देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणापुंज बना रहेगा।
पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी दी श्रद्धांजलि
पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा, ‘देश के जवान, किसान और स्वाभिमान के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि।’
No comments