Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

अपर कलेक्टर ने डोंगरगढ़ में क्वांर नवरात्रि मेला पर्व की तैयारी का किया निरीक्षण

राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देश पर अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय ने माँ बम्लेश्वरी देवी मंदिर डोंगरगढ़ में 3 से 12 अक्टूबर 2024 तक...

राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देश पर अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय ने माँ बम्लेश्वरी देवी मंदिर डोंगरगढ़ में 3 से 12 अक्टूबर 2024 तक चलने वाली क्वांर नवरात्रि मेला पर्व की तैयारी का निरीक्षण किया। अपर कलेक्टर ने रोपवे का ट्रायल लिया तथा बधियाटोला अंडर ब्रिज में पानी में रेत से आने-जाने का मार्ग बनाया गया है उसका अवलोकन किया। उन्होंने माँ बम्लेश्वरी के नीचे मंदिर एवं ऊपर मंदिर का निरीक्षण किया। उन्होंने मंदिर परिसर में पेयजल, साफ-सफाई, ठहरने की व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्था का अवलोकन किया तथा आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न सेवा पंडाल में आवश्यक सुविधाएं, डोंगरगढ़ मेला स्थल में साफ-सफाई, पार्किंग व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पर्याप्त मात्रा में आवश्यक दवाई रखने के लिए कहा। इस अवसर पर माँ बम्लेश्वरी देवी मंदिर ट्रस्ट  के अध्यक्ष  मनोज अग्रवाल, एसडीएम डोंगरगढ़ मनोज मरकाम, थाना प्रभारी जितेंद्र साहू, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. एक्का, सीएमओ डोंगरगढ़ चंद्रकांत शर्मा, सीएमओ लाल बहादुर नगर दुबे, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि निरीक्षक डोमेन्द्र धु्रव, उप अभियंता नगर पंचायत डोंगरगढ़ रितेश स्थापक, नायब तहसीलदार मेघा जैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

No comments