बालोद।कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत हितग्राहियों को विधिवत् उनके नवनिर्मित आवासों में ...
बालोद।कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत हितग्राहियों को विधिवत् उनके नवनिर्मित आवासों में प्रवेश कराने तथा नवीन आवास स्वीकृत वाले हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र प्रदान करने के संबंध में जिले के सभी विकासखण्डों में आवास मेला का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत आज गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम परसदा में आवास मेला त्यौहार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत के अध्यक्ष सोनादेवी देशलहरा, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी निखत सुल्ताना सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। इस दौरान जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत हितग्राहियों के आवास निर्माण कार्य पूरा हो जाने पर उन्हंक चाबी सौंपकर उनके नवनिर्मित आवास में प्रवेश करने हेतु शुभकामनाएं दी गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष सोनादेवी देशलहरा ने ग्रामीणों एवं हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के महत्व एवं उद्देश्यों के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने हितग्राहियों के आवास निर्माण कार्य पूरा हो जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें उनके नवनिर्मित आवासों में प्रवेश करने हेतु शुभकामनाएं दी। जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी निखत सुल्ताना ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में जनपद पंचायत गुण्डरदेही को 03 हजार 789 आवासो का लक्ष्य आबंटित किया गया है। जिसके विरूद्ध में 02 हजार 766 आवासां को स्वीकृत किया गया है। जिसमें 02 हजार 572 हितग्राहियों को प्रथम किश्त की राशि का अंतरण संबंधितो के खाते में एफटीओ के माध्यम से किया गया है।
No comments