Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

‘हथियार छोड़ दें नक्सली’, अपील करते हुए अमित शाह बोले- नहीं तो शुरू करेंगे ऑपरेशन ऑल आउट

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नक्सलियों से हिंसा छोड़ने, हथियार डालने और आत्मसमर्पण करने की अपील की। उन्होंने चेतावनी दी, “अगर ...


नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नक्सलियों से हिंसा छोड़ने, हथियार डालने और आत्मसमर्पण करने की अपील की। उन्होंने चेतावनी दी, “अगर नक्सली हिंसा छोड़ने की मेरी अपील नहीं मानते हैं तो हम जल्द ही उनके खिलाफ़ व्यापक अभियान चलाएंगे।” केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “हम नक्सलवाद को खत्म करेंगे। मैं अपील करता हूं कि वे कानून के सामने आत्मसमर्पण करें, अपने हथियार छोड़ दें। पूर्वोत्तर और कश्मीर में कई जगहों पर कई लोगों ने अपने हथियार छोड़ दिए हैं और मुख्यधारा में शामिल हो गए हैं। मुख्यधारा में शामिल होने के लिए आपका भी स्वागत है लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो हम इसके खिलाफ अभियान शुरू करेंगे और इसमें सफलता भी मिलेगी…।”

शाह ने कहा- 31 मार्च 2026 तक माओवाद को पूरी तरह खत्म कर देंगे

शाह ने छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले के 55 पीड़ितों को नई दिल्ली में अपने आवास से संबोधित करते हुए यह भी कहा कि 31 मार्च 2026 तक माओवाद को पूरी तरह समाप्त कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके बाद नक्सल का खात्मा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश से नक्सली हिंसा और विचारधारा को मिटाने का फैसला किया है। सरकार इस काम को अंजाम देने के लिए पूरी तैयारी के साथ लग गई है।

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि सुरक्षा बलों ने माओवादियों के खिलाफ अपने अभियानों में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है और यह समस्या अब छत्तीसगढ़ के सिर्फ चार जिलों तक सीमित रह गई है। उन्होंने कहा कि माओवादियों ने एक बार पशुपतिनाथ (नेपाल) से तिरुपति (आंध्र प्रदेश) तक गलियारा बनाने की साजिश रची थी, लेकिन मोदी सरकार ने उसे नाकाम कर दिया। शाह ने कहा कि गृह मंत्रालय जल्द राज्य सरकार के साथ मिलकर छत्तीसगढ़ के नक्सल हिंसा प्रभावित लोगों के लिए कल्याणकारी योजना तैयार करेगा।

शाह ने कहा, ‘‘मैं नक्सलियों से अपील करता हूं कि वे हिंसा छोड़ दें, हथियार डाल दें और आत्मसमर्पण कर दें जैसा कि पूर्वोत्तर के उग्रवादियों ने किया है। अगर आप मेरी बात नहीं मानते हैं तो इस खतरे को खत्म करने के लिए जल्द ही एक व्यापक अभियान शुरू किया जाएगा।’’ उन्होंने नक्सल हमले में पीड़ितों से कहा, ‘‘नौकरी, स्वास्थ्य सेवा और अन्य क्षेत्रों में कल्याणकारी कदमों के माध्यम से हम आपकी हरसंभव मदद करेंगे।’

No comments