Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों ने अरुण वोरा से मांगा समर्थन

  दुर्ग। छत्तीसगढ़ में 33 हजार शिक्षकों की भर्ती को लेकर संघर्ष कर रहे बीएड और डीएड प्रशिक्षित अभ्यर्थियों का एक प्रतिनिधिमंडल आज वरिष्ठ कां...

 


दुर्ग। छत्तीसगढ़ में 33 हजार शिक्षकों की भर्ती को लेकर संघर्ष कर रहे बीएड और डीएड प्रशिक्षित अभ्यर्थियों का एक प्रतिनिधिमंडल आज वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण वोरा से उनके निवास पर मिला। अभ्यर्थियों ने भर्ती प्रक्रिया में हो रही देरी और आरक्षित वर्ग के लिए 5% छूट की मांगों के लिए वोरा से समर्थन मांगा। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि प्रदेश में 78,000 शिक्षक पद रिक्त हैं, जिनमें से 33,000 पदों पर भर्ती की घोषणा भाजपा सरकार द्वारा की गई थी, लेकिन अब तक इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

इससे लाखों अभ्यर्थी हताश हैं।  उन्होंने यह भी बताया कि वे रायपुर में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, जिससे सरकार पर दबाव बनाया जा सके। वोरा ने उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना और उन्हें अपने समर्थन का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा, "आपकी मांगें उचित हैं, और मैं आपके संघर्ष में आपके साथ हूं।मैं इस मुद्दे को उठाने में आपकी सहायता करूंगा। अभ्यर्थियों को वोरा से समर्थन मिलने की उम्मीद है कि इससे उनकी मांगों को अधिक गंभीरता से लिया जाएगा और सरकार पर सकारात्मक दबाव बनेगा।

No comments