Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

सीईओ ने लाईवलीहुड काॅलेज मे चल रहे प्रशिक्षण कार्य का लिया जायजा

बालोद। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे ने जिला मुख्यालय बालोद स्थित लाईवलीहुड काॅलेज का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्ह...

बालोद। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे ने जिला मुख्यालय बालोद स्थित लाईवलीहुड काॅलेज का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने वहाॅ प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना और पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत संचालित प्रशिक्षण कार्य का जायजा लिया। सीईओ डाॅ. कन्नौजे ने प्रशिक्षणार्थियों से प्रशिक्षण के संबंध में चर्चा की और नियमित रूप से प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण उपरांत नियोजन हेतु साक्षात्कार से संबंधित टिप्स भी दिए। सीईओ डाॅ. कन्नौजे ने प्रशिक्षकों से कहा कि वे प्रशिक्षणार्थियों को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण दें तथा प्रशिक्षण उपरांत उन्हें रोजगार व स्वरोजगार से जुड़ने के संबंध में विस्तृत मार्गदर्शन भी प्रदान करें। इस दौरान उन्होंने पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत प्रशिक्षणार्थियां को प्रशिक्षु पुस्तिका भी प्रदान कर बेहतर भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर लाईवलीहुड काॅलेज बालोद की प्रभारी अधिकारी यामिनी ठाकुर मौजूद थी।


No comments