Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

भगवान श्री कृष्ण ने दुनिया को दिखाया ज्ञान का मार्ग : गजेंद्र यादव

दुर्ग । शहर विधायक गजेंद्र यादव ने जन्माष्टमी पर शहर में विविध आयोजनो में शामिल हुए। उरला में ग्वालीन सहायता समूह द्वारा आयोजित जन्माष्टमी प...

दुर्ग । शहर विधायक गजेंद्र यादव ने जन्माष्टमी पर शहर में विविध आयोजनो में शामिल हुए। उरला में ग्वालीन सहायता समूह द्वारा आयोजित जन्माष्टमी पर विधायक यादव ने बच्चों के साथ आठे कन्हैया बनाये। शाम को युवाओ की टोली द्वारा मटकीफोड़ कार्यक्रम में भी शामिल हुए। भारतीय त्यौहार को पूरे उत्साह व उमंग से मनाने आव्हान किये। जन्माष्टमी के अवसर पर शहर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रम में विधायक गजेंद्र यादव शामिल हुए।

विधायक यादव ने कार्यक्रम में उपस्थित बच्चियों को महूर घोल से मोर पंख के जरिये आठे बनाना सिखाये। नयापारा में यादव भवन में कार्यक्रम में श्रीकृष्ण जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर माखन मिश्री का भोग लगाकर प्रदेश की जनता की खुशहाली और तरक्की के लिए भगवान श्रीकृष्ण से प्रार्थना किये। उपस्थितजन को सम्बोधित करते हुए घर में पूजा स्थान पर लड्डू गोपाल रखकर नित्य पूजन करने प्रेरित किये।

उन्होंने कहा की दुनिया के प्रथम कथावाचक श्रीकृष्ण जी है जिन्होंने गीता के माध्यम से पूरे जगत ज्ञान की बाते एवं जीवन हमें प्रतिकूल परिस्थितियों से लडऩा और जीतना सिखाया। श्रीकृष्ण जी जगत के पालनहार है। भगवान भाव के भूखे होते है। अधर्म पर धर्म की विजय और प्रेम, भक्ति, और ज्ञान का संदेश कृष्ण जी ने ही दिया है। इस दौरान सभापति राजेश यादव, वार्ड पार्षद चमेली साहू, पार्षद मनीष साहू,रश्मि यादव, रूपा यादव, मुन्ना, भूपेंद्र यादव, राजाराम यादव, पवन यादव , विष्णु यादव , योगेश यादव, बिरेंद्र यादव, जनक यादव, संतराम, गोरेलाल यादव सहित सामजिकगण उपस्थित रहे।

No comments