Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

छत्तीसगढ़ : दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारियों का आंदोलन

  रायपुर, 27 अगस्त 2024 वन विभाग में विगत  10 वर्षों से कार्यरत दैनिक वेतन भोगी / दैनिक श्रमिक  /वाहन चालक कंप्यूटर ऑपरेटर /कार्यालय सहायको...

 


रायपुर, 27 अगस्त 2024
वन विभाग में विगत  10 वर्षों से कार्यरत दैनिक वेतन भोगी / दैनिक श्रमिक  /वाहन चालक कंप्यूटर ऑपरेटर /कार्यालय सहायकों/ डाटा एंट्री ऑपरेटर / तेंदूपत्ता गोदाम सुरक्षा श्रमिक लोगों का नियमितीकरण किया जावे
वन विभाग में विगत दो वर्षों से कार्यरत दैनिक वेतन भोगीपुर/ दैनिक श्रमिकों/ वाहन चालक कंप्यूटर ऑपरेटरों/ कार्यालय सहायक डाटा एंट्री ऑपरेटरों/  गोदाम सुरक्षा श्रमिक लोगों को स्थाई कर्मी बनाकर स्थाईकरण किया जाए
वन विभाग /छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनों पज/ छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगमित/ छत्तीसगढ़ वन औषधि पादप बोर्डर/ कैंपा में कार्य करने वाले दैनिक वेतन भोगनी/ दैनिक श्रमिक /वाहन चालक कंप्यूटर ऑपरेटरों/ कार्यालय सहायक डाटा एंट्री ऑपरेटर /वृत्तीय तेंदु पट्टा /गोदाम सुरक्षा श्रमिक लोगों के लिए कार्य भारत आकस्मिकता निधि सेवा नियम लागू किया जावे
वन विभाग के अंतर्गत कार्यरत दैनिक वेतन भोगी/ दैनिक श्रमिक वाहन चालक /कंप्यूटर ऑपरेटर कार्यालय /सहायक डाटा एंट्री ऑपरेटरों/ तेंदु पट्टा/ गोदाम सुरक्षा श्रमिक लोगों का जब तक नियमितीकरण नहीं हो जाता है तब तक वन विभाग में तृतीय श्रेणी एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों के सीधी भर्ती पर तत्काल रोक लगाया जावे और उत्तरी तप पदों में दैनिक वेतन भोगी लोगों को समायोजन किया जावे

दैनिक वेतन भोगी/ दैनिक श्रमिकों/ कार्यालय सहायक वाहन चालक/ डाटा एंट्री ऑपरेटर/ कंप्यूटर ऑपरेटर लोगों को भीगत चार से पांच माह का वेतन भुगतान नहीं किया गया है एवं डिपो में कार्यरत श्रमिकों को भी गाता 8 से 9 मा का वेतन भुगतान नहीं किया गया उनके लिए स्वीकृति प्रदान कर तत्काल भुगतान किया जावे
वित्त विभाग ने स्पष्ट रूप से निर्देश जारी किया है कि श्रम आयुक्त दर पर वेतन पाने वाले उच्च कुशल कुशल अर्ध कुशल श्रमिकों को ₹4000 श्रम सम्मान राशि दिया जाना है किंतु वन विभाग छत्तीसगढ़ राज्य व लघु वनों पर छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम छत्तीसगढ़ वन औषधि पादप बोर्ड कैंपस में श्रम आयुक्त दर पर कार्यरत अधिकतर दैनिक वेतन भोगी दैनिक श्रमिक कार्यालय सहायक वाहन चालक कंप्यूटर ऑपरेटर लोगों को ₹4000 श्रम सम्मान राशि नहीं दिया जा रहा है जिसे तत्काल भुगतान किया जावे
डिपो में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी श्रमिकों को 24 घंटा ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया जा रहा है एक श्रमिक से 24 घंटा कार्य लिया जा रहा है जो श्रम अधिनियम के विपरीत है एक डिपो में दो श्रमिकों की स्वीकृति दिया जावे

समान कार्य समान वेतन भुगतान किया जावे जब केवल रायपुर स्थित कार्यालय में प्रोग्रामर को 42 हजार 540 रुपया सहायक प्रोग्रामर को 3452 रुपया डाटा एंट्री ऑपरेटर को 21255 रुपया कंप्यूटर ऑपरेटर को 21255 रुपया भुगतान हो रहा है तो छत्तीसगढ़ के समस्त वन मंडलों में कार्य करने वाले डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं कंप्यूटर ऑपरेटर लोगों को भी एक समान 21000 255 वेतन भुगतान किया जावे
महासमुंद वन मंडल में 178 दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी दैनिक श्रमिकों की स्वीकृति की आवश्यकता है जिसमें आपके द्वारा केवल 96 लोगों के लिए स्वीकृति प्रदान किया गया है अभी भी 82 लोग प्रभावित हो रहे हैं महासमुंद वन मंडल में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी एवं श्रमिकों के लिए 178 पद स्वीकृत करने का कष्ट करेंगे

No comments