रायपुर। 25 अगस्त से तीन दिवसीय श्री कृष्ण जन्माष्टमी महा-महोत्सव टाटीबंध स्थित इस्कॉन मंदिर में परिसर में मनाया जाएगा। मंदिर प्रांगण को कलकत...
रायपुर। 25 अगस्त से तीन दिवसीय श्री कृष्ण जन्माष्टमी महा-महोत्सव टाटीबंध स्थित इस्कॉन मंदिर में परिसर में मनाया जाएगा। मंदिर प्रांगण को कलकत्ता से मंगाए गए फूलों से सजाया जा रहा है। वहीं, मुंबई और वृंदावन से भगवान के लिए वस्त्र मंगाए गए है।
महोत्सव के दूसरे दिन 26 अगस्त, सोमवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी महा महोत्सव एवं भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। इस दिन सुबह 4.30 बजे से मंदिर में पूजन-अनुष्ठान शुरू हो जाएंगे जो रात्रि 1 बजे तक चलेंगे। सुबह से मंदिर में मंगल आरती, तुलसी आरती, गुरू पूजा, परम पूज्य सिद्धार्थ स्वामी जी द्वारा श्री कृष्ण बाल लीला गुणगान, भजन-कीर्तन, राजभोग अर्पण, राजभोग आरती, उस्थापन आरती, भजन संध्या, संध्या आरती, प्रसाद वितरण, कलश अभिषेकम, महाअभिषेकम, छप्पन भोग अर्पण और रात्रि 1 बजे महाआरती होगी।
No comments