रायपुर। राजधानी रायपुर में हाईवा ने स्कूली बच्चों को टक्कर मार दी है। इस एक्सीडेंट में एक बच्चे की मौत हो गई है तो वहीं दूसरे की हालत गंभीर ...
रायपुर। राजधानी रायपुर में हाईवा ने स्कूली बच्चों को टक्कर मार दी है। इस एक्सीडेंट में एक बच्चे की मौत हो गई है तो वहीं दूसरे की हालत गंभीर है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताते हुए हाईवा को आग के हवाले कर दिया है। इस घटना के बाद मौके पर पुलिस बल को तैनात किया गया है। ये पूरी घटना आरंग थाना क्षेत्र की है।
आरंग थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना सुबह 10 बजे की है। दो बच्चे बाइक में सवार होकर तोरला के हाईस्कूल जा रहे थे। इस दौरान सामने से तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक को टक्कर मार दी। इस घटना में 17 साल के रूपेश साहू की मौत हो गई है वहीं 16 साल के धीरज सेन की हालत गंभीर है। उसे गंभीर हालत में रायपुर रिफर किया गया है।
नवीं और दसवीं क्लास के थे स्टूडेंट
बताया जा रहा है कि यह दोनों स्टूडेंट पल्सर बाइक में तोरला हाई स्कूल जा रहे थे। इनमें से रूपेश दसवीं क्लास में तो वहीं धीरज नवीं क्लास का स्टूडेंट है। एक्सीडेंट नवागांव खार के पास हुआ है। यह दोनों स्टूडेंट उगेतरा गांव के रहने वाले थे। इस हादसे के बाद बाइक दो भाग में टूटकर अलग हो गई है।
स्थानीय लोगों ने हाइवा को जलाया
इस हादसे से स्थानीय लोगों में बड़ी नाराजगी देखने को मिली है। उन्होंने घटना के बाद हाईवा में आग लगा दी। जिससे हाईवे का केबिन पूरी तरह जलकर राख हो गया। फिलहाल आरंग थाना प्रभारी राजेश सिंह का कहना है कि घटना के बाद अतिरिक्त बल तैनात किया गया था। फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। हाईवा चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
No comments