रायगढ़। जिले में शराब तस्करी के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत कल थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस ने कोतरारोड़...
रायगढ़। जिले में शराब तस्करी के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत कल थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस ने कोतरारोड़ थाना क्षेत्र के कलमीडीपा लाइन पारा मेन रोड के पास घेराबंदी कर दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गोपीराम साहू (32 वर्ष) निवासी डुगरपाली, थाना भूपदेवपुर, और नागेश्वर साहू (25 वर्ष) निवासी सकर्रा, थाना मालखरौदा, जिला सक्ती के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 12 पाव देशी प्लेन मदिरा, 04 पाव जम्मू अंग्रेजी शराब, 04 नग 650 ML शिम्बा बियर, 08 पाव गोल्डन गोवा अंग्रेजी शराब (कुल 28 पाव शराब/बियर-₹3,000) और शराब परिवहन में प्रयुक्त एक काले रंग की बजाज पल्सर मोटरसाइकिल (क्रमांक CG 13 AP 7959) जप्त की, जिसकी कुल कीमत 1,10,000 रुपये आंकी गई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2), 59(क) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें रिमांड पर भेज दिया है। इस कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक कुसुम कैवर्त, प्रधान आरक्षक करूणेश राय और आरक्षक चन्देश पाण्डेय शामिल थे।
No comments