Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

26 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी का होगा आयोजन

भिलाई। हरे कृष्ण मूवमेंट द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी आगामी 26 अगस्त को जन्माष्टमी का आयोजन किया जा रहा है। कृष्ण जन्माष्टमी का यह उत्स...


भिलाई। हरे कृष्ण मूवमेंट द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी आगामी 26 अगस्त को जन्माष्टमी का आयोजन किया जा रहा है। कृष्ण जन्माष्टमी का यह उत्सव उसके दो दिन पूर्व 24 अगस्त से ही केरल के श्री गुरूवयूर मंदिर के पूर्व मुख्य पूजारी के नेतृत्व में पुजारियों की टीम द्वारा पूजा और अनुष्ठान करने के साथ प्रारंभ हो जायेगा। उक्त जानकारी पत्रकारों से चर्चा करते हुए हरे कृष्ण मूवमेंट के अध्यक्ष व्योमपद दास ने दी।

महाराज व्योमपद दास ने आगे बताया कि 24 अगस्त को प्रात: 8 बजे गायत्री हवन एवं पुरूष सूक्तम, शाम 6 बजे सुदर्शन हवन एवं कलश पूजन, 25 अगस्त को सुबह 8 बजे धनवंतरि हवन, धनवंतरी पूजा, 108 कलश पूजा और अधिवास हवन किया जायेगा। वहीं 26 अगस्त की शाम 6  बजे  भगवान कृष्ण की लीलापर एक नृत्य-नाटिका की प्रस्तुति होगी। इसके बाद जन्माष्टमी रात्रि अभिषेक, नौका विहार, कीर्तन, मध्यरात्रि आरती की जायेगी और प्रसाद का वितरण किया जायेगा।

उन्होंने आगे बताया कि इसके अतिरिक्त हमारा वार्षिक बच्चों का संस्कृतिक कार्यक्रम, हेरिटेज फेस्ट, 21 अगस्त से 25 अगसत तक आयोजित किया जायेगा, जिसमें कला, संगीत और नृत्य प्रतियोगिताएं षामिल होंगी। उन्होंने लोगों से अपील की इसकी जानकारी या पंजीयन  के लिए हमारे कार्यालय सेक्टर 6 कालीबाडी के पास स्थित अक्षय पत्र में संपर्क कर सकते है।

No comments