Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

एटीएम से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गैंग का भांडाफोड़ करते हुए 2 मुख्य सरगनाओं को गिरफ्तार किया है. ब...

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गैंग का भांडाफोड़ करते हुए 2 मुख्य सरगनाओं को गिरफ्तार किया है. बालोद पुलिस ने इन शातिर ठगों के पास से भारी मात्रा में एटीएम कार्ड, नकदी समेत सोने के जेवरात बरामद किए है. बालोद पुलिस के मुताबिक, यह ठग इतने शातिर है कि लोगों की मदद करने के बहाने पलक झपकते एटीएम कार्ड एक्सचेंज कर लेते थे, जब तक पीड़ितों को ठगी का पता लगता ये तब तक ये शातिर मौके से नौ दो ग्यारह हो जाते थे। दोनों ने अब तक राज्य के कई जिलों में एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के साथ ठगी को अंजाम चुके है। पुलिस ने इन शातिरों के पास से 23 नग एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक, चेकबुक सहित सोने की चेन और अंगूठी जब्त किया है, जिसकी कुल कीमत 3 लाख 50 हजार रूपये आंकी है। बालोद पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं और पहले भी लूटपाट की घटना को अंजाम दे चुके हैं और जेल भी जा चुके हैं. मामले में पुलिस ने दोनों को न्यायलय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।


No comments