रायपुर। बीएसएनएल के उपभोक्ताओं को सिम बंद होने का मैसेज किया जा रहा है। इसकी वजह केवाइसी प्रोसेस का कंप्लीट न होना बताया जा रहा है। जिन लो...
रायपुर। बीएसएनएल के उपभोक्ताओं को सिम बंद होने का मैसेज किया जा रहा है। इसकी वजह केवाइसी प्रोसेस का कंप्लीट न होना बताया जा रहा है। जिन लोगों का केवाइसी प्रोसेस पूरा नहीं है, उनके सिम कार्ड को ट्राई बंद कर देगा।
इसके अलावा मैसेज में एक नंबर भी दिया हुआ है, जिसपर कॉल करके केवाइसी प्रोसेस को कंप्लीट किया जा सकता है। जिसके बाद आप अपने सिम को बंद होने से बचा सकेंगे। इस पर रायपुर बीएसएनएल के महाप्रबंधक ने अलर्ट जारी किया है। उन्होंने विज्ञप्ति जारी करके कहा है कि ये एक फ्रॉड मैसेज है। इसके माध्यम से ओटीपी मांग कर ठगी की जा सकती है। इसके लिए उपभोक्ता सावधान रहें।
जिसमें लोगों को ऐसे मैसेज और कॉल को इग्नोर करने को कहा गया है। इसके अलावा लोगों को मैसेज में बताए गए किसी भी नंबर पर कॉल करने से भी मना किया गया है। इससे आपका जरूरी डेटा गलत हाथों में पड़ सकता है, और आपके साथ फ्रॉड हो सकता है। ऐसे फ्रॉड से खुद को बचाने के लिए किसी से भी अपनी बैंक डिटेल्स शेयर न करें। इसके अलावा किसी मैसेज या कॉल पर अगर संदेह होता है तो तुरंत चक्षु पोर्टल पर उसकी शिकायत दर्ज करवाएं।
No comments