Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

फसल बीमा के लिए 31 जुलाई से पहले करें आवेदन

बीजापुर।  मौसम आधारित फसल बीमा योजना (RWBCIS) भारत सरकार की इस योजना को छत्तीसगढ़ सरकार के सहयोग से भारतीय कृषि बीमा कंपनी द्वारा खरीफ वर्ष ...


बीजापुर।  मौसम आधारित फसल बीमा योजना (RWBCIS) भारत सरकार की इस योजना को छत्तीसगढ़ सरकार के सहयोग से भारतीय कृषि बीमा कंपनी द्वारा खरीफ वर्ष 2024 में छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिलों में संचालित की जा रही है। खरीफ वर्ष 2024 में फसल बीमा हेतु निम्नलिखित उद्यानिकी फसलों टमाटर, बैंगन, मिर्च, अदरक, केला, पपीता एवं अमरूद को अधिसूचित किया गया है। उक्त उद्यानिकी फसलों की बीमा करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 तक निर्धारित की गई है। बीमा हेतु प्रीमियम राशि कुल बीमित राशि का 5 प्रतिशत प्रति हेक्टेयर टमाटर हेतु 6000 रूपए, बैंगन 3850 रूपए, मिर्च 4500 रूपए, अदरक 7500 रूपए, केला 8250 रूपए, पपीता 6250 रूपए एवं अमरूद 2250 रूपए, कृषकों द्वारा देय होगी। अऋणी किसान इस योजना के तहत् निर्धारित तिथि के पूर्व निकटतम बैंक शाखा / समिति / सीएससी सेन्टर / डॉकघर और राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल (NCIP) के माध्यम से अपने फसलों का बीमा कर योजना का लाभ ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिले में स्थापित शासकीय उद्यान रोपणी कार्यालय बैदरगुड़ा, पामलवाया, बीजापुर गौराबेड़ा भैरमगढ़, उसूर, पेगड़ापल्ली, भोपालपटनम एवं मो. न. 6260703107 से संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।

No comments