राजनांदगांव । कलेक्टर संजय अग्रवाल ने जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने इस दौरान पुराने ओपीडी हॉल को आयुष विभाग को देने क...
राजनांदगांव । कलेक्टर संजय अग्रवाल ने जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने इस दौरान पुराने ओपीडी हॉल को आयुष विभाग को देने के लिए निर्देशित किया, ताकि वहां आयुर्वेद से संबंधित चिकित्सा सुविधाओं का लाभ मरीजों को मिलता रहे और इससे उपचार के लिए एक अच्छा स्थान मिल जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि ऑपरेशन थियेटर के जीर्णोद्धार के लिए शासन की ओर से राशि प्राप्त हो गई है। यह कार्य तत्काल प्रारंभ करें। उन्होंने आपातकालीन सेवाओं के लिए एम्बुलेंस हेतु सेटल सर्विस प्रारंभ करने के लिए निर्देशित किया। कलेक्टर ने इस दौरान हॉस्पिटल में साफ-सफाई का अवलोकन किया तथा महिला-पुरूष वार्ड का जायजा लिया। उन्होंने वार्ड में मरीजों से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य एवं मिल रही सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने हॉस्पिटल में लाईट, पंखा एवं अन्य सुविधाओं के संबंध में सघन निरीक्षण किया। उन्होंने चिकित्सकों से दवाई की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त को बारिश के पहले हॉस्पिटल के आस-पास के नालों की साफ-सफाई करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनआर नवरतन, डॉ. यूएस चंद्रवंशी, शासकीय मेडिकल कॉलेज पेण्ड्री से अवीन चौधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
No comments