Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

कलेक्टर ने लिया मतगणना केंद्र की तैयारियां का लिया जायज़ा

बेमेतरा । लोकसभा  सामान्य निर्वाचन 2024 के नतीजे सामने आने में अब महज चार दिन शेष है। ज़िला निर्वाचन कार्यालय ने मतगणना की तैयारियां अंतिम दौ...

बेमेतरा । लोकसभा  सामान्य निर्वाचन 2024 के नतीजे सामने आने में अब महज चार दिन शेष है। ज़िला निर्वाचन कार्यालय ने मतगणना की तैयारियां अंतिम दौर में है। कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने ज़िला अधिकारियों के साथ कृषि उपज मंडी पहुँचकर मतगणना की तैयारियां का जायज़ा लिया। पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू भी साथ थे। कलेक्टर ने सुरक्षा व्यवस्था का वाहन पार्किंग,मीडिया सेंटर,तीनों विधानसभा क्षेत्र के मतगणना कक्ष का बारीकी से अवलोकन किया । इस दौरान उन्होंने सभी आवश्यक व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू भी ने सुरक्षा व्यवस्था एवं पार्किग आदि की  व्यवस्था देखी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर, उप ज़िला निर्वाचन अधिकारी सहित संबंधित ज़िला अधिकारी साथ थे। 

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024  संसदीय क्षेत्र 07- अंतर्गत बेमेतरा ज़िले की तीनों विधानसभा क्षेत्र  साजा,बेमेतरा व नवागढ़ की मतगणना का कार्य आगामी  4 जून 2024  को प्रातः 08.00 बजे से कृषि उपज मण्डी परिसर बेमेतरा में किया जाएगा है।

कलेक्टर रणबीर शर्मा ने मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। उन्होंने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अव्यवस्था को रोकने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किए जाएं। उन्होंने संबंधित तकनीकी टीम को इन मशीनों की कार्यक्षमता की पुष्टि करने को कहा, ताकि मतगणना के दिन कोई तकनीकी समस्या उत्पन्न न हो।

कलेक्टर ने निर्देश दिया कि मतगणना केंद्रों पर पर्यवेक्षकों की तैनाती सुनिश्चित की जाए और सभी कर्मचारियों को उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराया जाए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है, ताकि वे मतगणना प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कर सकें।

शर्मा ने मतगणना के दौरान मीडिया के प्रतिनिधियों के लिए भी विशेष व्यवस्था करने के निर्देश दिए, ताकि चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता बनी रहे। उन्होंने मतगणना केंद्रों पर साफ-सफाई और पेयजल की उचित व्यवस्था करने पर भी जोर दिया।

कलेक्टर ने अंत में सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे मतगणना के दिन पूर्ण सजगता और ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न हो सके। कलेक्टर शर्मा ने कहा सभी तैयारियाँ आगामी 2 जून तक पूरी कर ली जाये। गर्मी को देखते हुए विशेष ध्यान रखते हुए सभी तैयारी करें। ख़ास तौर पर पेयजल,कूलर आदि पर्याप्त संख्या में हो।

No comments