रायपुर । महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज (मैक) ने 25 मई को 18 वर्ष और उससे अधिक उम्र की महिलाओं और लड़कियों के लिए आत्म-संवर्धन, व्यक्तित्...
रायपुर । महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज (मैक) ने 25 मई को 18 वर्ष और उससे अधिक उम्र की महिलाओं और लड़कियों के लिए आत्म-संवर्धन, व्यक्तित्व विकास और नेतृत्व गुणों पर केंद्रित एक विशेष प्रशिक्षण सत्र का सफलतापूर्वक आयोजन किया। मैक सोलिटेयर कार्यक्रम का यह विशिष्ट आयोजन प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय प्राइम ट्रेनर, पीपीपी जेएफआर जेसीआई सेन. राजेश अग्रवाल द्वारा संचालित किया गया। राजेश अग्रवाल, जो अपने व्यावहारिक और संलग्न प्रशिक्षण विधियों के लिए जाने जाते हैं, इन्होंने इस सत्र का नेतृत्व किया ताकि प्रतिभागियों को आत्मविश्वास बढ़ाने, संचार में सुधार करने और मजबूत नेतृत्व कौशल विकसित करने में मदद मिल सके। "8वा अजूबा" सत्र न केवल सूचनात्मक था बल्कि इंटरैक्टिव और आनंददायक भी था। प्रशिक्षण में व्यक्तिगत विकास के महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर चर्चा किया गया, जिसमें आत्म-प्रस्तुति, प्रभावी संचार और नेतृत्व विकास शामिल थे। प्रतिभागियों ने आत्मविश्वास बढ़ाने, संचार कौशल को बढ़ाने और नेतृत्व गुणों को विकसित करने के लिए मूल्यवान तकनीकों को सीखा। इसके अतिरिक्त, सत्र ने संतुलित जीवन प्राप्त करने पर ध्यान केंद्रित किया, जिसमें छह प्रमुख क्षेत्रों को संबोधित किया गया: परिवार, सामाजिक जीवन, मानसिक स्वास्थ्य, शारीरिक स्वास्थ्य, आर्थिक स्थिरता और आध्यात्मिक कल्याण। इस व्यापक दृष्टिकोण ने प्रतिभागियों के व्यक्तिगत पर 360° दृष्टिकोण प्रदान किया। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रदान करने के लिए समर्पित है जो व्यक्तियों को उनकी पूरी क्षमता तक पहुँचने के लिए सशक्त बनाते हैं। मैक सोलिटेयर कार्यक्रम कॉलेज की अपने छात्रों और व्यापक समुदाय के बीच व्यक्तिगत विकास के साथ बैलेंस लाइफ को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एम.एस. मिश्रा, चैप्टर इंचार्ज जे.सी ऋषि पांडे और प्रेसिडेंट फ़रज़ान सिद्दीक़,आईपीपी जे.सी कृति अग्रवाल के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
No comments