Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

स्कूलों में शुरू हुआ समर कैम्प

बालोद । कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के निर्देशानुसार जिले के स्कूलों में समर कैम्प का आयोजन 20 से 31 मई 2024 तक किया जा रहा है। जिसमें ...

बालोद । कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के निर्देशानुसार जिले के स्कूलों में समर कैम्प का आयोजन 20 से 31 मई 2024 तक किया जा रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में जिले के छात्र-छात्राएं विभिन्न गतिविधियांे में हिस्सा ले रहे हैं। समर कैम्प में स्पोकन इंग्लिश, कम्प्यूटर शिक्षा, नृत्य, कराटे, योगा, रंगोली, संगीत एवं ड्रामा क्लास का आयोजन किया जा रहा है। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी विद्यालय में समर कैम्प का लाभ ले रहे छात्र-छात्राओं ने बताया कि स्कूल में समर कैम्प लगने से वे काफी उत्साहित है। घर में रहने से अच्छा है यहाँ स्कूल में आकर कुछ नया सीख लंे। इस समर कैम्प के माध्यम से गर्मी की छुट्टियों में बहुत कुछ नया सीखने को मिल रहा है। विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के होने से सभी विद्यार्थी अपनी ईच्छा के अनुरूप उन गतिविधियों में शामिल होकर अपना कौशल का विकास तथा ज्ञान अर्जित कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि जिले के स्कूलों में समर कैम्प के आयोजन से स्कूली छात्र-छात्राएँ बहुत ही उत्साहित है, जो विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु कारगर सिद्ध हो रहा है।


No comments