Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

कृषि विवि में मना अक्ती तिहार ,डॉ. चंदेल ने मिट्टी एवं बीजों की पूजा की

रायपुर। अक्षय तृतीया के अवसर पर कृषि विश्वविद्यालय स्तरीय अक्ती तिहार समारोह का आयोजन किया गया। कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल ने विश्वविद्यालय प्रक...


रायपुर। अक्षय तृतीया के अवसर पर कृषि विश्वविद्यालय स्तरीय अक्ती तिहार समारोह का आयोजन किया गया। कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल ने विश्वविद्यालय प्रक्षेत्र में माटी पूजन एवं बीज संस्कार कर खेत में धान के बीजों की बुवाई की। उन्होंने ट्रैक्टर चलाकर खेतों की जुताई भी की। डॉ चंदेल ने अच्छी फसल के लिये धरती माता से प्रार्थना करते हुवे कोठी से धान के बीज लाकर पूजा की और गौ माता को चारा भी खिलाया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की आंतरिक बस सेवा का शुभारंभ भी किया गया।

इस अवसर पर कुलसचिव  जी.के. निर्माम, निदेशक प्रक्षेत्र एवं बीज डॉ. एस.एस. टुटेजा, निदेशक विस्तार सेवायें डॉ. अजय वर्मा, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ संजय शर्मा, अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय रायपुर डॉ. जी.के. दास, अधिष्ठाता कृषि अभियांत्रिकी डॉ. वी.के. पाण्डेय, अधिष्ठाता खाद्य प्रौद्योगिकी डॉ ए.के. दवे सहित बड़ी संख्या में प्राध्यापक  उपस्थित थे।

No comments