नारायणपुर। लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत बस्तर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर जिले के मतदान केंद्रों, दिव्यांगजनों द्वारा संचालित मतदान के...
नारायणपुर। लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत बस्तर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर जिले के मतदान केंद्रों, दिव्यांगजनों द्वारा संचालित मतदान केंद्रों, युवा मतदान केंद्र और संगवारी मतदान केंद्रों के लिए मतदान दलों का तृतीय रेंडमाईजेशन सामान्य प्रेक्षक डॉ. जे. गणेशन की उपस्थिति में किया गया। प्रेक्षक डॉ. गणेशन नारायणपुर जिले के एनआईसी कक्ष से विधानसभा क्षेत्र कोंडागाँव, बस्तर, जगदलपुर, चित्रकोट, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा (सुकमा) के जिला निर्वाचन अधिकारी और उप जिला निर्वाचन अधिकारी की उपस्थिति में ऑनलाइन रेंडमाईजेशन की प्रक्रिया किया गया।
जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष नारायणपुर में सामान्य प्रेक्षक डॉ. जे. गणेशन और कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बिपिन मांझी की उपस्थिति में तृतीय रेंडमाईजेशन किया गया। नारायणपुर जिले में 127 मतदान केन्द्रों सहित 10 संगवारी मतदान केंद्र, 05 युवा मतदान केंद्र, 05 आदर्श मतदान केन्द्र और एक दिव्यांगजनों द्वारा संचालित मतदान केंद्र सहित सभी मतदान केंद्रों के लिए मतदान दलों, रिजर्व मतदान दलों का रेंडमाईजेशन किया गया। इसके अलावा माइक्रो ऑब्जर्वरों का भी रेंडमाईजेशन किया गया।
No comments