बिलासपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में मतदाता जागरूता कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। लोकसभा निर्व...
बिलासपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में मतदाता जागरूता कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। लोकसभा निर्वाचन में लोगों की शत प्रतिशत सहभागिता के उद्देश्य को पूरा करने हर वर्ग अपनी भागीदारी निभा रहा है। शहर के रेलवे स्कूल के छात्रों ने प्रभात फेरी के माध्यम से लोगों को शत प्रतिशत मतदान का संदेश दिया, वहीं महामाया देवी मंदिर परिसर में लोगों ने शत प्रतिशत मतदान की शपथ ली।
जिले में हायर सेकण्डरी स्कूल के छात्रों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली और अन्य गतिविधियों के माध्यम से शत-प्रतिशत मतदान का संदेश दिया जा रहा है। इसी कड़ी में रेलवे क्षेत्र के स्कूल क्रमांक 01 के छात्रों ने प्रभात फेरी निकालकर लोगों को मतदान करने का संदेश दिया। सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने रेलवे स्टेशन के पास प्रभात फेरी के जरिए लोगों को मतदान करने का संदेश दिया। प्रभात फेरी में स्कूल के स्काउट, एनसीसी और एनएसएस के छात्र-छात्राएं शामिल रहे। हाथो में बैनर, पोस्टर और जागरूकता से संबंधित नारों के साथ छात्रों ने मतदान के लिए अपने क्षेत्र के लागों को मतदान में शत प्रतिशत भागीदारी का संदेश दिया। स्वीप के तहत महामाया मंदिर परिसर में भी सैंकड़ो श्रद्धालुओं ने आस्था के साथ लोकतंत्र में योगदान की शपथ ली। परिसर में भक्तों और कर्मचारियों ने लोकतंत्र के पर्व में भागीदारी का संकल्प लिया।
उल्लेखनीय है कि जिले में स्वीप कार्यक्रम के तहत लोकसभा चुनाव 2024 में मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें महिला समूह, हाई स्कूल के छात्र, आंगनबाड़ी केन्द्र, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं व विभिन्न सामाजिक संगठन और विभागीय स्तर पर मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रम किये जा रहे हैं। शत प्रतिशत मतदान बिलासपुर का अभियान के तहत लोगों को 7 मई को मतदान करने का संदेश दिया जा रहा है।
No comments