Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

अनिल अग्रवाल ने कन्ट्रोल रूम, एमसीएमसी, व्यय लेखा कक्ष का किया निरीक्षण

गरियाबंद। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक अनिल अग्रवाल ने आज संयुक्त जिला कार्यालय में स्थापित शिकायत शाखा, व्यय अनुवीक्ष...

गरियाबंद। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक अनिल अग्रवाल ने आज संयुक्त जिला कार्यालय में स्थापित शिकायत शाखा, व्यय अनुवीक्षण, कन्ट्रोल रूम एवं एमसीएमसी कक्ष का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक कुमार अग्रवाल ने भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत आचार संहिता अनुपालन की निगरानी और शिकायतों के निराकरण के लिए बनाए विभिन्न टीम के कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी।

सामान्य प्रेक्षक अग्रवाल ने शिकायत शाखा, व्यय अनुवीक्षण कक्ष, कन्ट्रोल रूम में ड्यूटीरत अधिकारी-कर्मचारियों से आदर्श आचार संहिता लगने के पश्चात की गई कार्यवाही की जानकारी लेते हुए संधारित रजिस्टर पंजी का भी अवलोकन किया तथा आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों की कुशलतापूर्वक त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। इसी प्रकार संयुक्त जिला कार्यालय के प्रथम तल पर स्थापित मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी) के विभिन्न इकाई प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, सोशल मीडिया और एफएम आकाशवाणी अनुवीक्षण इकाई का अवलोकन किया। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया अवलोकन करने वाली टीम से विभिन्न टीवी चैनलों सहित स्थानीय केबल पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों एवं राजनीतिक विज्ञापनों तथा पेड न्यूज के संबंध जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने प्रिंट मीडिया के तहत स्थानीय अखबारों में प्रकाशित होने वाले राजनीतिक विज्ञापन सहित अन्य पेड न्यूज सहित चर्चा, परिचर्चा की भी जानकारी ली और अब तक किए गए अनुवीक्षण कार्यों का अवलोकन किया। साथ ही संधारित की जा रही पंजियो का भी अवलोकन किया। उन्होंने निर्वाचन कार्यों को गंभीरता से करने के निर्देश मौजूद अधिकारी कर्मचारियों को दिए। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार गोलछा, एमसीएमसी के सदस्य सचिव हेमनाथ सिदार सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।


No comments